अंडरवर्ल्ड डाॅन हाजी मस्तान की बेटी का दर्द... बरसों से इन्साफ़ का इंतज़ार!
.[ सिटिज़न सारांश ] 1960–70 के दशक में हाजी मस्तान मिर्ज़ा का नाम मुंबई अंडरवर्ल्ड में खौफ़ की पहचान था। बंदरगाह पर हमाली से शुरू हुआ उसका सफर तस्करी और अंडरवर्ल्ड तक पहुंचा। सादगी और असरदार नेटवर्क के कारण वह अपने दौर का चर्चित ‘डॉन’ माना गया, बाद में उसने राजनीति में भी कदम रखा। आज उसी नाम से जुड़ी उसकी बेटी हसीन मस्तान मिर्ज़ा सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के ज़रिए इंसाफ़ की गुहार लगा रही हैं। वीडियो में उन्होंने आरोप लगाया है कि उनके साथ गंभीर ज्यादतियां हुईं, उनकी पहचान छिपाई गई और संपत्ति पर कब्ज़ा किया गया, लेकिन वर्षों से उन्हें न्याय नहीं मिला। उनका दावा है कि जिन पर केस चल रहा है, वे लंबे समय तक अदालत में पेश ही नहीं होते। हसीन मस्तान मिर्ज़ा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से अपील करते हुए कहा कि कानूनों को और सख़्त बनाया जाए, ताकि आरोपी कानूनी प्रावधानों का दुरुपयोग न कर सकें और पीड़ितों को समय पर इंसाफ़ मिले। कभी मुंबई का खौफ़ रहा नाम, आज उसी घर की बेटी न्याय की उम्मीद में देश के शीर्ष नेतृत्व तक आवाज़ पहुंचाने की कोशिश कर रही है।
What's Your Reaction?
