about us

दैनिक सिटीज़न सारांश औरंगाबाद महाराष्ट्र से प्रकाशित एक हिंदी समाचार पत्र है! जिसका (RNI) पंजियन क्रमांक है MAHHIN/2022/81968! हमारा उद्देश पाठकों तक सत्य, तत्वों पर आधारीत ख़बरे पहोंचाना है!उध्यम मे रजिस्टर्ड " मिडीया मंडी" UDYAM-MH-040075771 एक डिजीटल प्रोडक्शन हाऊस है! दैनिक सिटीज़न सारांश इसी से सलग्न है! जिसे भविष्य मे मिडीया मंडी पब्लिकेशन के रुप मे स्वतंत्र रजिस्टर्ड किया जाएगा! हम दैनिक सिटीज़न सारांश के माध्यम से अपनी सक्रियता डिजीटल प्लेट फाॅर्म पर बढाने के लिए प्रयसरत है! आशा है हम पाठकों की उम्मिदों पर खरे उतरेंगे ! आपका प्यार और हौसला ही हमारी ताक़त है!हमे आपके सुझाओ  शिकायतों और प्रोत्साहन का हमेशा इंतज़ार रहेगा!आपके सुझाव शिकाएते हमे अपने आपको कितना बदलना है, हमारी कौनसी कमियां है ! इस बात से अवगत कराएंगी जिसके चलते हमारा भविष्य का मार्ग सुकर होगा!
धन्यवाद !