20 लाख की फ़िरौती के लिए महाराष्ट्र मे गुजरात के व्यापारियो का अपहरण... अमरावती जिले के अपहरणकर्ता राजस्थान मे गिरफ़्तार !

Dec 24, 2025 - 15:56
Dec 24, 2025 - 18:40
 0  39
20 लाख की फ़िरौती के लिए  महाराष्ट्र मे गुजरात के व्यापारियो का अपहरण... अमरावती  जिले के अपहरणकर्ता  राजस्थान मे गिरफ़्तार  !

[ सिटिज़न सारांश ] 20 लाख की फ़िरौती के लिए गुजरात के  दो व्यापारियो कोअगवा करने वाले अमरावती जिले के रहेने वाले दो किडनैपर्स मोहम्मद जुनैद और नेहाल अहेमद को राजस्थान के कोटा पुलिस ने गिरफ़्तार किया है! गिरोह के अन्य सदस्य जिनमे एक महिला और तीन पुरुष शामील है, फ़रार बताए जा रहे है! इस गिरोह द्वारा किडनैप किए गए गुजरात के दो व्यापारियो को भी सुरक्षित रूप से छुडालिया गया है, साथ ही साथ पुलीस ने दो पिस्तौल और कुछ ज़िदा कारतुस भी बरामद किये है, ये कार्यवाही महाराष्ट्र पुलिस की ओर से मिली सुचना के आधार पर किए जाने की जानकारी पुलिस सुत्रो की ओर से मिली है!

पुलिस द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक गुजरात पोरबंदर निवासी जयेश तथा भावनगर निवासी पांड्या हिम्मत भाई, बिते दो सालो से महाराष्ट्र के बुलढाना ज़िले के मलकापूर मे रहेकर गुजरात की एक लुब्रिकेंट कंपनी का काम संभालते है!

18 दिसंबर की सुबह पांच बदमाश घर मे घुसे और दोनो व्यापारियो को हथियार के बल पर धमका कर घर से उठा लेगए! रास्ते मे किसी फार्महाऊसपर रुक कर बदमाशो ने गिरोह की महीला सदस्यो के साथ अश्लील फोटो व्हिडिओ बनाए! व्यापारियो के आपत्तिजनक फ़ोटो व्हिडिओ सोशल मिडीया पर अपलोड करने की धमकी देकर कंपनी मालीक से 20 लाख रुपए की मांग की! 12 लाख की फ़िरौती की रकम पर बात तै होने पर अपहरनकर्ता फिरौती की रकम लेने कोटा पहोंचे, गिरोह के अन्य सदस्य व्यापारियो को लेकर महाराष्ट्र की निकल पडे! नाका बंदी के दौरान दोनो आरोपीयो को पुलिस ने धर दबोचा! पुलिस सुत्रो ने बताया अपराधी आपस मे मित्र है ! इस गिरोह ने इसी तरीके से और जुर्म अंजाम दिए है!

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow