300 करोड मे इमाम बाडे की डिल... ? शिया समुदाय मे रोष!

अचल संपत्तियो की आसमान छुती किमतो के चलते भु माफ़ियाओ की नज़र अब बडे बडे धार्मिक संस्थानो विषेश कर वक्फ संपत्तियो पर गड गई है!ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश इलाहाबाद से सामने आया है! बतया जा रहा है, कि यहां के इमाम बाडा गडरीया को निजी संपत्ती बताकर बाहुबली अतीक़ अहेमद के दाहिने हाथ माने जानेवाले गुड्ड मुस्लिम की कंपनी वली कंस्ट्रक्शन इंडिया ली. के साथ बाक़र महेदी और अन्य लोगो ने मिलकर एक भारी भरकम डिल की है! इस डिल के चलते शिया समुदाय मे काफ़ी रोष है!
ज्ञात रहे कि अतिक अहेमद और उसके भाई को अदालत ले जाते समय गोली मारदी गई थी!
तब से गुड्ड मुस्लिम और अतिक अहेमद की पत्नी फरार चल रहे है! डिल के चलते महोर्रम से तीन महीने पहेले ही इमाम बाडे के डेमाॅलेशन के काम को शुरू कर दिया गया था! इस साल की ये आख़री अज़ादारी अज़ादारोने इमामबाडे के अधगिरे हिस्से और मलबे पर बैठकर की, जीसके कारन शिया समुदाय मे काफ़ी ग़मो ग़ुस्सा है !सुत्रो के मुताबिक 400 स्काॅयर मिटर मे बने 300 साल पुराने ईस इमाम बाडे की डिल करीब 300 करोड मे हुई है!बताया जाता है कि इमाम बाडे की संपत्ती को लेकर नगर निगम मे विवाद चल रहा है! पत्रकार सफ़दर रिज़वी के चैनल लाइव्ह एक्स्प्रेस के मुताबिक
इसे अपनी निजी संपत्ती बताने वाले बाक़र महेदी और अन्य 15 से 20 शेयर होल्डर ने इमाम बाडे की फ़रोख़्त करने की डिल की है! वे इसे अपनी निजी संपत्ती बताते है! इस के विरुद्ध स्थानिय शिया समुदाय इसे वक्फ संपत्ती मानता है ! उनका कहेना है इमाम बाडा वक्फ है और इसका रेकॉर्ड शीया वक्फ मे मौजुद है!इस संबध मे एडवोकेट ज़िशान ने शिया वक्फ बोर्ड मे शिकायत दर्ज की है! वक्फ मामलो के जानकार ज़मीर नक़वी सहाब ने भी मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ को पत्र लिखकर मामले की गंभिरता से जांच करने की मांग की है!
What's Your Reaction?






