धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की शादी...धर्म परिवर्तन और कुंभ मे हेमामालिनी उर्फ आयशा बी का सनातन पर ज्ञान...नौसौ चूहे वाली बिल्ली का हज!

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र और अभिनेत्री मथुरा से भाजपा की सांसद हेमा मालिनी की प्रेम कहानी किसी फिल्मी स्क्रिप्ट से कम नहीं रही। लेकिन असल जीवन में इनकी शादी का किस्सा 'धर्म परिवर्तन' के सस्पेंस से भरा हुआ है। बताया जाता है कि शादी के लिए धर्मेंद्र और हेमा मालिनी ने इस्लाम धर्म अपनाया था। धर्मेंद्र का नाम दिलावर खान और हेमा मालिनी का नाम आयशा बी रखा गया था। वैसे हेमामालिनी का असली नाम हेमामालिनी चक्रवर्ति है, उनका जन्म तामिल ब्राह्मण परिवार मे हुआ था!
अब ज़रा कहानी के ट्विस्ट पर आइए। कुछ साल पहले तक जो जोड़ी धार्मिक विविधता के प्रतीक मानी जाती थी, अब वही हेमा मालिनी उर्फ आयशा बी सनातन धर्म की रक्षक बनकर इस्लाम और क्रिश्चियनिटी पर ज्ञान बांटने निकल पड़ी हैं। बिल्कुल उस बिल्ली की तरह, जिसने नौसौ चुहे खाकर हज का मन बना लिया हो!
हेमा मालिनी ने हाल ही में प्रयागराज मे कुंभ के दौरान आयोजित धर्म संसद में बयान दिया कि "आजकल कुछ अज्ञानी लोग सनातन को लेकर गलत बाते कर रहे है ! सनातन धर्म ही सच्चा मार्ग है।" सनातन के बारे मे हमे अपने बच्चो को बचपन ही मे सिखाना चाहिए! सनातन के बिना ना तो हमारा अस्तित्व, मानवता , राष्ट्र और ना ही संसार का अस्तित्व है ! सनातन ही एक ऐसा धर्म है जो सभी धर्मो का आदर करता है! सभी धर्मो का स्वागत करता है! फिर उन्होने प्रश्न उपस्थित किया क्या मुसलमान क्रिश्चियन धर्म ऐसा करता है ! अब हेमामालिनी उर्फ"आयशा बी " को कौन यह समझाए, महोतरमा मुसलमान कोई धर्म नही है ! धर्म इस्लाम है ! मुसलमान इस्लाम के मान ने वालो को कहेते है ! मगर अफसोस भारतीय जनता पार्टी की पाठशाला मे सुबह शाम सिर्फ मुसलमान मुसलमान रटया जाता है! बहेर हाल हेमामालिनी उर्फ आयशा बी की घर वापसी पर हम उन्हे बधाई देते है! हम भी सनातन धर्म का आदर करते है! उम्मिद करते है, सनातन धर्म की सर्व समावेशकता से वे भी कुछ सिखेगी और सभी धर्मो का आदर करेंगी!
What's Your Reaction?






