राखी सावंत की तीसरी शादी का सपना टूटा, पाकिस्तानी अभिनेता डोडी खान ने किया शादी से इन्कार ... !

एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की ड्रामा क्वीन राखी सावंत की जिंदगी में एक बार फिर हलचल मच गई है। हाल ही में पाकिस्तानी अभिनेता डोडी खान ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए राखी सावंत के साथ शादी की खबरों को खारिज कर दिया है।
डोडी खान ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा, "मैं राखी सावंत को पसंद करता हुं, लेकिन मै उनसे शादी नही कर सकता! मेरी शादी की ख़बर सोशल मिडीया पर वायरल होते ही, आलोचना की जैसे बाढ आ गई, मै इतनी आलोचना नही सहे सकता !
राखी सावंत, जो अक्सर अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में रहती हैं, ने कुछ समय पहले डोडी खान के साथ अपने रिश्ते के संकेत दिए थे। यहां तक कि उनकी शादी की अफवाहों ने भी जोर पकड़ लिया था। हालांकि, डोडी खान की इस स्पष्ट प्रतिक्रिया ने इन अटकलों पर विराम लगा दिया है। ज्ञात रहे की राखी सावंत इस से पुर्व दो शादियां कर चुकी है! इस्लाम धर्म स्विकार ने बाद राखी सावंत से फ़ातेमा बनी अभिनेत्री दुसरे निकहा की तय्यारी मे थी, लेकिन डोडी के इन्कार के बाद लगता है, राखी का ये सपना टुट गया है !
डोडी ने तो अपनी बात कहेदी अब देखना ये है ड्रामा क्वुइन राखी की इस पर क्या प्रतिक्रिया आती है!
What's Your Reaction?






