सरोश कॉलेज में वार्षिक सम्मेलन संपन्न, शेख़ फहाद बेस्ट स्टूडेंट अवॉर्ड से सम्मानित

सरोश कॉलेज, मिटमिटा में बारहवीं कक्षा के विज्ञान के छात्रों और छात्राओं का वार्षिक सम्मेलन हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम की अध्यक्ष स्थान पर कॉलेज संचालक मंडल के जनाब डॉ. मुईद सिद्दीकी साहब मौजुद थे,
तथा विशेष अतिथी के रुप मे मोहम्मद वासिल साहब और महबूब पठान साहब की उपस्थिति थी!
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में बारहवीं कक्षा के छात्र और छात्राएं मौजूद थे। इस अवसर पर कॉलेज में अच्छे बर्ताव और बढीया संस्कार के लिए शेख़ फहाद शेख़ फैसल को संचालक मंडल के सदस्य जनाब महबूब पठान साहब और संचालक अध्यक्ष मोहम्मद वासिल साहब के हाथों बेस्ट स्टूडेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। साथ ही उनकी गुलपोशी कर उनका हौसला बढ़ाया गया।
कॉलेज के प्रिंसिपल शेख़ रईस साहब ने शेख़ फहाद को इस उपलब्धि पर मुबारकबाद दी। इस सम्मान के बाद शिक्षिका नुजहत बानो, उमेरा फिरदोस, नवीद रिजवाना और छात्रों में रयान अली बेग, सैयद आदिल अतीक, हारिस खान, शेख़ अबूजर और शेख़ बिलाल ने भी उन्हें शुभकामनाएं दीं।
इस सम्मेलन ने छात्रों में सकारात्मक प्रेरणा का संचार किया और उनके बीच अनुशासन एवं अच्छे व्यवहार को प्रोत्साहित किया।
What's Your Reaction?






