मुस्लिम लड़कियों को बदनाम करने की नई साजिश। स्कूल मे छात्रओ का बुर्ख़े मे अश्लील गानो पर डांस!

हिंदू लड़कियां बुर्का पहनकर अश्लील गानों पर नाच रही थीं। इसके लिए मुस्लिम लड़कियों की वेशभूषा बुर्के का इस्तेमाल किया गया।
मामला श्रीमती लक्ष्मीबाई लालजी रामजी नूतन कन्या स्कूल विद्यानगर रोड, लक्कड़कोट, सेलु का है जहां प्रदर्शनी में लड़कियों ने अश्लील गानों पर डांस किया, जिससे मुस्लिम समुदाय की धार्मिक भावनाएं गंभीर रूप से आहत हुई हैं
बुर्के में इस अश्लील डांस का वीडियो जानबूझकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल किया गया है. इस स्कूल में मुस्लिम छात्र, विशेषकर अल्पसंख्यक लड़कियाँ, गंभीर खतरे में हैं। इस तरह के प्रदर्शन से मुस्लिम समुदाय में काफी असंतोष और दबाव पैदा हुआ है.घटना के खिलाफ मुस्लिम समुदाय ने आवाज उठाई है, लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है.
What's Your Reaction?






