मनपा स्कूल के छात्र जमिल शेख ने बाॅक्सिगं प्रतियोगिता मे जीता स्वर्ण पदक
( सारांश पाठशाला ) छत्रपति संभाजी नगर महानगर पालिका के स्कूल के छात्रों ने अंतर-स्कूल बॉक्सिंग प्रतियोगिता में शानदार सफलता हासिल की है। आयुक्त तथा प्रशासक श्रीकांत जी की "मुझे खेलने दो" पहल के अंतर्गत मा. उप आयुक्त तथा शिक्षा विभाग प्रमुख अंकुश पांढरे के मार्गदर्शन में महानगर पालिका के स्कूल के छात्रों की गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए विभिन्न गतिविधियाँ आयोजित की जा रही हैं। इससे छात्रों की छिपी प्रतिभाओं को प्रोत्साहन मिल रहा है।
दिनांक 16 से 20 अगस्त 2024 के दौरान विभागीय खेल संकुल में अंतर-शालेय बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इस प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूलों के लगभग 400 प्रतिभागियों ने भाग लिया। इसमें महानगर पालिका के 40 छात्रों ने भाग लिया। इसमें मनपा स्कूल किराडपुरा, इंदिरा नगर बायजीपुरा और यशोधरा रहमानिया कॉलनी के छात्रों की भागीदारी थी।
17 वर्ष से कम आयु के 70 से 75 किलो वजन वर्ग की बॉक्सिंग प्रतियोगिता में इंदिरा नगर बायजीपुरा स्कूल के जमील शेख ने प्रथम स्थान हासिल करते हुए स्वर्ण पदक जीता और महानगर पालिका के शिक्षा और खेल विभाग का मान बढ़ाया।
इस प्रतियोगिता के विजेता अब विभागीय खेल प्रतियोगिता में प्रतिनिधित्व करेंगे। स्वर्ण पदक विजेता जमील शेख का आज मनपा मुख्यालय में आयुक्त तथा प्रशासक श्रीकांत जी के हाथों सत्कार किया गया। इस अवसर पर आयुक्त ने उनकी सराहना करते हुए आगामी प्रतियोगिताओं के लिए शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर अतिरिक्त आयुक्त रणजीत पाटिल, संतोष वाहुले, शहर अभियंता ए.बी देशमुख, उप आयुक्त तथा शिक्षा विभाग प्रमुख अंकुश पांढरे, उप आयुक्त अपर्णा थेटे, कार्यकारी अभियंता खेल अधिकारी संजीव बालया, माहिती और जनसंपर्क अधिकारी तौसीफ अहमद, और खेल प्रशिक्षक रोहन टाक उपस्थित थे।
What's Your Reaction?