महाराष्ट्र मे लाडली बहेन नहीं, सुरक्षित बहेन योजना की ज़रूरत: संजय राउत
( सारांश टाॅप स्टोरी ) शिवसेना उध्व के नेता सांसद संजय राउत ने मुख्य मंत्री एक नाथ शिंदे पर झुट बोलने का आरोप लगाते हुए कहा, महाराष्ट्र मे लाडली बहेन नहीं सुरक्षित बहेन योजना की ज़रूरत है !
पालघर मे दो अबोध बच्चियो के साथ हुए यौन उत्पीड़न के मामले को लेकर विपक्ष आक्रमक हो गया है ! सरकार को घेर ने के लिए 24 अगस्त को भारत बंद का एलान किया गया है!
दुसरी ओर मुख्य मंत्री एक नाथ शिंदे द्वारा दिए एक ब्यान को लेकर राउत ने झुट बोलने का आरोप लगाया है ! जिसमे मुख्य मंत्री शिंदे ने महाराष्ट्र मे घटी इसी प्रकार की एक घटना मे आरोपी पर मुकद्दमा चलाकर चार महीने मे फांसी दिए जाने का ज़िक्र किया था ! संजय राउत ने कटाक्ष करते हुए पुछा ये घटना महाराष्ट्र मे कब और कहां घटी, आरोपी पर मुकद्दमा किस कोर्ट मे चलाया गया, उसे फांसी किस जल मे दी गई ? कहीं वर्षा बंगले के पिछे तो नहीं !
What's Your Reaction?