अल्पसंख्यक विद्यार्थियों के लिए विदेश शिक्षा छात्रवृत्ति योजना 2025-26 शुरू — महाराष्ट्र सरकार का बड़ा कदम

मुंबई, महाराष्ट्र | 2025:
महाराष्ट्र राज्य के सामाजिक न्याय और विशेष सहायता विभाग के अंतर्गत अल्पसंख्यक विकास विभाग द्वारा विदेश शिक्षा हेतु छात्रवृत्ति योजना 2025-26 की आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। यह योजना राज्य के अल्पसंख्यक समुदाय के आर्थिक रूप से पिछड़े मेधावी विद्यार्थियों को विदेशी विश्वविद्यालयों में उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करने हेतु चलाई जा रही है।
योजना की मुख्य शर्तें:
• छात्र महाराष्ट्र का निवासी होना चाहिए।
• छात्र अल्पसंख्यक समुदाय (मुस्लिम, सिख, बौद्ध, ईसाई, जैन, पारसी) से संबंधित होना चाहिए।
• परिवार की वार्षिक आय ₹8 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए।
• शैक्षणिक योग्यता में कम से कम 60% अंक होने चाहिए (पिछली डिग्री में)।
• विदेश में उच्च शिक्षा हेतु स्वीकृत कोर्स: पोस्ट ग्रेजुएट (MBA, M.Sc, M.Tech आदि), डॉक्टरेट (PhD), और मेडिकल के क्षेत्र में MD, MS जैसे कोर्स शामिल हैं।
• छात्र को QS World University Ranking में टॉप 200 रैंक वाली विश्वविद्यालयों में प्रवेश लेना अनिवार्य है।
• ऑस्ट्रेलिया की University of South Wales (UNSW, Sydney) में चयनित विद्यार्थियों को भी पात्रता दी गई है।
योजना के अंतर्गत लाभ:
• हवाई यात्रा (Economy Class) का खर्च।
• विदेश में रहने, खाने और अन्य आवश्यक खर्चों के लिए वार्षिक सहायता (यूएसडी डॉलर में)।
• ट्यूशन फीस, लाइब्रेरी शुल्क, थिसिस शुल्क, वीजा, स्वास्थ्य बीमा आदि का समावेश।
• अधिकतम सहायता राशि:
• यूएस/यूके के लिए: 36,740 USD या 26,000 GBP प्रति वर्ष तक।
• अन्य देशों के लिए: 26,000 USD प्रति वर्ष तक।
आवेदन कैसे करें:
• पात्र विद्यार्थी https://mahadbt.maharashtra.gov.in वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
• आवेदन की अंतिम तिथि एवं अधिक जानकारी के लिए नियमित रूप से पोर्टल पर निगरानी रखें।
• ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
इस योजना का लाभ केवल एक बार और एक डिग्री के लिए मिलेगा। योजना का उद्देश्य केवल जरूरतमंद और मेधावी अल्पसंख्यक छात्रों को वैश्विक स्तर की शिक्षा उपलब्ध कराना है।
संपर्क:
यदि आपको योजना के बारे में अधिक जानकारी चाहिए, तो ईमेल करें: fs-sw-edu@gov.in
या संपर्क करें: 022-22626318
What's Your Reaction?






