अमित शहा ने ये क्या कहे दिया डाॅक्टर बाबा साहेब आंबेडकर के बारे मे... ? काँग्रेस ने मांगा इस्तिफा !
मंगलवार को राज्यसभा में संविधान पर चर्चा के दौरान अमित शाह ने कहा था कि "अभी एक फैशन हो गया है। आंबेडकर... आंबेडकर... इतना नाम अगर भगवान का लेते तो सात जन्मों तक स्वर्ग मिल जाता।" शाह की इस टिप्पणी पर कांग्रेस ने कड़ी आपत्ति जताई और इसे डॉ. भीमराव आंबेडकर का अपमान बताया।
बुधवार शाम करीब साढ़े चार बजे कांग्रेस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग की गई कि गृह मंत्री अमित शाह को उनके बयान के लिए तत्काल बर्खास्त किया जाए। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री शाह एक-दूसरे के विवादित बयानों और कार्यों का बचाव करते हैं, जिससे समाज में गलत संदेश जाता है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस पूरे मुद्दे पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस पर आंबेडकर विरोधी होने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सिर्फ आंबेडकर के नाम का उपयोग करती है, लेकिन उनके विचारों और योगदान को कभी सही मायने में सम्मान नहीं दिया। उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस ने अपने कार्यकाल में आंबेडकर की नीतियों और संवैधानिक मूल्यों को दरकिनार किया।
इस विवाद से देश में एक बार फिर डॉ. आंबेडकर के योगदान और उनके नाम के राजनीतिक इस्तेमाल को लेकर चर्चा तेज हो गई है। विपक्ष जहां शाह के बयान को अपमानजनक करार दे रहा है, वहीं सत्ताधारी पक्ष इसे कांग्रेस की नाकामी और ढोंग बताकर जवाब दे रहा है। कुल मिलाकर यह मुद्दा राजनीतिक दलों के बीच गंभीर आरोप-प्रत्यारोप का कारण बन गया है।
What's Your Reaction?