मुस्कुराईए आप लखनऊ मे है... भिखारियों की कमाई 3000 प्रति दिन ?

Oct 25, 2024 - 22:16
Oct 25, 2024 - 22:18
 0  18
मुस्कुराईए आप लखनऊ मे है... भिखारियों की कमाई 3000 प्रति दिन  ?

लखनऊ में भीख का बिजनेस: 3 हजार तक की रोज़ाना कमाई!

 

 ( सारांश कटाक्ष ) :- लखनऊ से एक हैरतअंगेज़ रिपोर्ट सामने आई है! एक सर्वे के मुताबिक राजधानी में 5312 भिखारी बड़ी तसल्ली से अपना बिजनेस चला रहे हैं। वो भी ऐसा-वैसा बिजनेस नहीं, भइया! इनके आँकड़ों की मानें, तो कई भिखारी हर रोज़ 3 हजार तक की कमाई कर रहे हैं। जी हाँ, आपको और हमें जितना मेहनत करके नसीब नहीं होता, उतना ये सड़क पर हाथ फैलाकर कमा लेते हैं! सुत्रो की माने तो ये सर्वे किया है नगर निगम, समाज कल्याण विभाग और डूडा ने !

 

शहर के दयालु लोग भी कोई कम नहीं हैं, साहब! लखनऊ के लोग रोज़ाना 63 लाख रुपए का योगदान दे रहे हैं इस बिजनेस में। अब सोचिए, एक तरफ लोग ईएमआई भर रहे हैं, घर का बजट संभाल रहे हैं, और दूसरी तरफ ये भाईसाहब ‘भीख अर्निंग’ में रिकॉर्ड बना रहे हैं!

 

जरा इस पर भी ध्यान दीजिए! कमाई में महिलाओं का योगदान भी बढ़-चढ़ कर है। यानी ‘महिलाओं को समान अवसर मिलना चाहिए’ का आदर्श इन भिखारियों ने बड़ी बखूबी समझा है और इसी सोच के साथ हर सड़क के किनारे अपनी रोजी-रोटी चला रहे हैं।

 

सर्वे में पता चला है कि लखनऊ में आने वाले अधिकतर भिखारी हरदोई, बाराबंकी, सीतापुर, और रायबरेली से आते हैं। यानी लखनऊ के दिल को टार्गेट करना है, तो बाहरी जिलों से भिखारी बुलाने की नई योजना पर काम हो रहा ! कभी नवाबो के शहेर के रुप मे प्रसिद्ध था लखनऊ ! अब शायद भिखारियों की आरामगहा के रूप मे अपनी नई पहैचान बना ने की ओर अग्रेसर है ! हम तो भय्या बस इतना ही कहेंगे मुस्कराईए आप लखनऊ मे है...?

 

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow