जयपुर के शिया इमाम बाडे मे जबरन घुसा भाजपा विधायक महंत बाल मुकुंद इमाम बाडे को मंदिर बताया नमाज़ पढ रही महिलाओ को धमकाया शिया समुदाय मे आक्रोश !
जयपुर: इमामबाड़े में बीजेपी विधायक की घुसपैठ से शिया समुदाय में आक्रोश
वसंतपुरा इलाके के तीन सौ साल पुराने शिया इमामबाड़े में भारतीय जनता पार्टी के विधायक बाल मुकुंद ने जबरन घुसपैठ कर धार्मिक स्थल की पवित्रता का उल्लंघन किया। विधायक ने अलम के पास से पर्दा हटाकर वहां मौजूद लोगों से अभद्र सवाल किए और जनानखाने में नमाज अदा कर रही महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार किया। बताया जाता है कि ये इमाम बाडा 300 साल पुराना है जिसके डॉक्युमेंट शिया समुदाय के अलावा राजस्थान रेव्हेन्युव डिपार्टमेंट और वक्फ बोर्ड के पास भी मौजुद है !
मस्जिद के इमाम असद अली ने हस्तक्षेप कर विधायक को संयम बरतने और कानूनी प्रक्रिया के तहत शिकायत दर्ज कराने की सलाह दी। इमाम ने कहा कि धार्मिक स्थलों की पवित्रता बनाए रखना विधायक एंव महंत होने के नाते बाल मुकुंद की जिम्मेदारी है। इससे पहले भी विधायक पर सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने के आरोप लग चुके हैं।
घटना के बाद से बाल मुकुंद कही अज्ञात स्थान पर भाग गया है ! वहां से उसने एक व्हिडिओ रेकॉर्ड कर शिया समुदाय पर जबरन ज़मीन हडपने और अपने उपर हमला करने का आरोप लगाया है ! बाल मुकुंद पर पुलिस क्या कार्यवाई करती है इस ओर सभी की नज़रे लगी हुई है !
What's Your Reaction?