अनैतिक संबधो के चलते महिला और उसके दो मासुम बच्चो की हत्या !
( सारांश संवाद दाता ) पुणे ज़िले के पिंपरीचिंचवड अंर्तगत आनेवाले तलेगांव दाभाडी की निवासी समरीन नामक एक 25 वर्षिय महिला अपने दो बच्चो जिनके नाम इसाक उम्र 5 साल, एजाज़ उम्र 2 साल लापता हो जाने की फर्याद ग़ुलाम कादर गवंडी नामक व्यक्ति ने MIDC पुलिस थाने मे दर्ज कराई थी! शुरवात मे पुलिस ने महिला किसी बात से नाराज़ होकर घर से चली गई होगी, गुस्सा शांत होने पर लौट आएगी जैसी सामान्य घटना के तौर पर लिया, लेकिन पुलिस ने जब महिला के मोबाईल काॅल डिटेल्स खंगालना शुरू किया तब जो सच्चाई सामने आई उसे जानकर ना सिर्फ पुलिस के होश उड गए, बल्र्की पुणे ज़िले के लोगो के दिल भी दहेल गए !
समरीन के मोबाईल काॅल डिटेल्स से पुलिस को पता चला वो गजेंद्र जगन्नाथ नामक व्यक्ति के संपर्क मे थी! पुलिस ने इस व्यक्ति के बारे मे जांच पडताल शुरू की, पता चला गजेंद्र मावल तहेसिल के वराड मे समता काॅलोनी का निवासी है ! 37 वर्षिय गजेंद्र को थाने मे बुलाकर पुछताछ की तब एक और नाम सामने आया ! 41रविकांत भानुदास गायकवाड का, रविकांत अहेमदनगर के सावेडी स्थित डाॅनबाॅस्को काॅलोनी का निवासी था ! पुलिस ने जब इन दोनो से मृतक महिला से मोबाईल से बार बार संपर्क किए जाने के बारे मे पुछे जाने पर इन्होने टालमटोल कर अपने आपको इस मामले से अनजान बताया !
पुलिस को तस्लिबक्ष जवाब ना मिलने से इन दोनो पर शक बढने लगा आखिर पुलिस ने उपरोक्त दोनो को शक के आधारपर कडाई से पुछ ताछ की तो जो मामलाला सामने आया वो रोंगटे खडे कर देने वाला था ! जांच मे पता चला समरीन और गजेंद्र के बिच चल रहे अनैतिक संबधो के चलते वह प्रेग्नेट थी, इस बात को लेकर दोनो चिंतित थे अंतत: दोनो ने अबाॅर्षन करने का निर्णय लिया ! तै हुआ पुणे या फिर पिंपरीचिंचवड मे इस कार्य को अंजाम दिया जाएगा, लेकिन उन्हे सफलता नहीं मिली ! परेशान गजेंद्र ने अने मित्र रविकांत से मदद मांगी, इन दोनो को पता चला बुधवंत नामक कोई महिला है जो इस काम मे एजंट के तौरपर काम करती है! इन्होने इस एजंट महिला से संपर्क किया, महिलाने कलंबबोल स्थित अमर हाॅस्पिटल से संपर्क कर आर्थिक लेनदेन तै करादिया! 6 जुलाई को हाॅस्पिटल मे अबाॅर्षन कराने के लिए मृतक महिला को गजेंद्र अपने मित्र रविकांत तथा महिला एजंट बुधवंत के साथ अमर हाॅस्पिटल ले आया! उस समय मृतक महिला के दोनो बच्चे इसाक और एजाज़ भी साथ थे !
हाॅस्पिटल मे अबाॅर्षन प्रक्रिया को अंजाम दिया गया लेकिन इसी दौरान महिला की हालत बिगढती चलीगई जिसके चलते दो दिन बाद महिला ने दम तोड दिया ! महिला की मौत ने एक नई परेशानी खडी करदी थी ! तीनो ने मिलकर महिला के मृत शरीर को इंद्रईनी नदी मे बहा दने का निर्णय लिया, बरसात के दिन होने के कारण नदी अपने पुरे उफान पर थी, आरोपियो को लगा इस प्लॅन के चलते लाश से छुटकारा भी मिलजाएगा और किसी को शक भी नही होगा! प्लॅन के मुताबिक 9 जुलाई की आधीरात मे आरोपी महिला का मृत शरीर लेकर इंद्राईनी नदी पर पहोंचे इस समय भी दोनो बच्चे साथ थे, आरोपियो ने महिला का मृत शरीर नदी मे फेक दिया अपनी मा को नदी मे फेकता देख बच्चे ज़ोर ज़ोर से रोने लगे, बच्चो को रोता देख गजेंद्र को गुस्सा आगया साथ ही बच्चो के मुंह खोलने से राज़ खुलने का डर भी सताने लगा, आखिर मे घटना के दोनो गवहा बच्चो को ज़िंदा ही उफनती नदी मे फेक कर आरोपी वहां से निकल गए ! पुलिस ने आरोपियों को हिरासत मे ले लिया है ! अबाॅर्षन करने वाले हाॅस्पिटल और डाॅक्टर्स से भी पुछताछ की जा रही है !
What's Your Reaction?