हमास चिफ इस्माईल हानिये की शहादत पर इज़राइल के हेररिटेज मिनिस्टर की सोशल मिडीया पर शर्मनाक पोस्ट !

Jul 31, 2024 - 15:25
 0  67
हमास चिफ इस्माईल हानिये की शहादत पर इज़राइल के हेररिटेज मिनिस्टर की सोशल मिडीया पर शर्मनाक पोस्ट !

( सारांश संवाद दाता )  हमास के पाॅल्टीकल चिफ इस्माईल हानिये की तेहरान मे उनके निवास्थान पर आधी रात मे निशाना लगाकर किये गये स्ट्रइक की सिधे जिम्मेदारी इज़राइल ने नही ली है, लेकिन दुनिया जानती है कि, इज़राइल अपने दुष्मनो को ख़त्म करने के लिए ऐसे कायराना हमले करता रहा है! ज्ञात रहे कि इस हमले मे हानिये तथा उन के बाॅडिगार्ड की मृयु हो गई है, जिसकी पृष्टी ईरान के ( IRGC ) इस्लामिक रेव्युलेशन गार्ड ने कर दी है! हानिये की मृत्यू पर इज़राइल के हेरिटेज मिनिस्टर अमिचाई एलियाहु का एक शर्म नाक बयान सोशल मिडीया पर वायरल हो रहा है, जिसमे वो कहे रहे है !

"दुनिया से गंदगी दुर करने का ये सही तरिका है ! इन जैसो से निपटने के लिए पीस, सरेंडर और एग्रिमेंट बेकार बाते है! हानिये की मौत दुनिया को अच्छा बनाएगी "

उधर ईरान मे सुप्रिम लिडर ख़ामेनाई के घर पर अपात कालिन बैठक हो रही है ! ईरान, हमास और फलस्तिन सरकार ने इस हमले के लिए इज़राईल को ज़िम्मेदार ठहराया है ! हमास ने इस शहादत का बदला लेने का एलान किया है !

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow