कॅलिफोर्निया के हाॅलिवुड हिल्स मे लगी भीषण आग मे कई सैलिब्रेटिज के घर जलकर राख़ पांच लोगो की मौत 50 बिलियन डॉलर्स से भी अधिक संपत्ति का नुक्सान

Jan 10, 2025 - 16:16
 0  28
कॅलिफोर्निया के हाॅलिवुड हिल्स मे लगी भीषण आग  मे कई सैलिब्रेटिज  के घर जलकर राख़  पांच लोगो की मौत  50 बिलियन डॉलर्स  से भी अधिक संपत्ति का नुक्सान

कैलिफ़ोर्निया के लॉस एंजिल्स स्थित हॉलीवुड हिल्स में लगी भीषण आग ने व्यापक तबाही मचाई है। इस आग में अब तक 5 लोगों की मौत हो चुकी है और 1,000 से अधिक इमारतें नष्ट हो गई हैं। लगभग 1 लाख से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। 

इस आग में कई हॉलीवुड सितारों और व्यवसायियों के घर जलकर खाक हो गए हैं। हॉलीवुड अभिनेता बिली क्रिस्टल और उनकी पत्नी जेनिस का 45 साल पुराना घर आग में नष्ट हो गया है, जबकि कॉमेडियन विल रोजर्स का 1929 में बना घर भी पूरी तरह जल चुका है। 

आग से हुए नुकसान का अनुमान 50 बिलियन डॉलर से अधिक है, जो कई देशों की GDP से भी अधिक है। इस आग ने लगभग 15,832 एकड़ भूमि को तबाह कर दिया है। सांता एना की तेज़ हवाओं के कारण आग तेजी से फैल रही है, जिससे अग्निशामकों को आग पर काबू पाने में कठिनाई हो रही है। 

पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने इस आपदा के लिए बाइडेन प्रशासन की आलोचना की है, जबकि वर्तमान प्रशासन आग पर काबू पाने के लिए सभी आवश्यक कदम उठा रहा है। फिलहाल, आग पर पूरी तरह से नियंत्रण नहीं पाया जा सका है, और राहत एवं बचाव कार्य जारी हैं।

इस भयानक आग की घटनाओं को दर्शाने वाला एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें आग की भयावहता को देखा जा सकता है:

 

 

 

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow