मुसलमनो की सुरक्षा को लेकर X पर ऐसा क्या लिख दिया इरान के सुप्रिम लिडर अली ख़ामनाइ ने ?

Sep 17, 2024 - 21:03
 0  75
मुसलमनो की सुरक्षा को लेकर X पर ऐसा क्या लिख दिया इरान के सुप्रिम लिडर अली ख़ामनाइ  ने  ?

( सिटिज़न सारांश ) :- इरान के सुप्रिम लिडर अली ख़ामनाइ के मुसलमानो की सरक्षा को लेकर चिंता जाहीर करते हुए × (एक्स  ) पर लिखे एक संदेश को लेकर भारत मे बवाल मच गया है ! सुप्रिम लिडर ख़ामनाइ ने मुसलमानो से एक जुट हो जाने को भी कहा है ! हालाकि सुप्रिम लिडर ख़ामनाइ ने सिर्फ अकेले भारत के मुसलमानो के लिए चिंता जाहीर नही की है ! उन्हो ने इसमे म्यानमार और फलस्तिन के मुसलमानो का भी ज़िक्र किया है !

ख़ामनाइ के बयान पर  आपत्ति दर्ज करते हुए भारत सरकार ने कडी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है ! भारत मे ना सिर्फ मुसलमान बल्कि सभी अल्पसंख्याक सुरक्षित है !  हाल ही  के दिनो देश मे घटी कुछ घटनाओ को लेकर देश की छवी पर बुरा असर पडा है ! ऐसा राजनीतिक विश्लेषक मान रहे  ! बंगला देश मे अल्पसंख्याको पर हो रहे हमलो पर वहां के कार्यवहाक प्रधानमंत्री ने कहा था  " बंगला देश मे अल्पसंख्याक  हिंदुओ पर हो रहे हमलो की समस्या धार्मिकता से ज्यादा, राजनीतिक"  है जिस पर जल्द ही काबु पा लिया जाएगा ! लेकिन देश मे जब भी मुसलमानो को लेकर कोई घटना घटती है, तो प्रधानमंत्री मोदी या गृहमंत्री अमित शहा की कोई प्रतिक्रिया नहीं आती ! मुसलमानो के ख़िलाफ लिंचिगं और बे जा बुल्डोज़र की कार्रवाई के मामले आदी ऐसे कई विषय है, जिसके चलते देश मे मुसलमान और इसाइ अपने आप को असुरक्षित महेसुस करने लगे है ! यही कारण है के बहारी देशो से भारत को लेकर ऐसी प्रतिक्रियाएं आ रही है ! जो देश की धर्म निरपेक्ष छवी के लिए एक चिंता का विषय है ! राजनीतिक विश्लेषको का कहेना है !

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow