मराठवाडा मुक्तिसंग्राम और भारतीय स्वतंत्रता संग्राम पर सिद्धार्थ उद्यान मे दुर्लभ छायाचित्र प्रदर्शन
( सिटिज़न सारांश):-भारत सरकार के सूचना और प्रसारण मंत्रालय के केंद्रीय संचार ब्यूरो और छत्रपति संभाजीनगर महानगरपालिका के संयुक्त तत्वावधान में सिद्धार्थ उद्यान, छत्रपति संभाजीनगर में मराठवाड़ा मुक्ति संग्राम दिवस के अवसर पर "मराठवाड़ा मुक्ति संग्राम और भारतीय स्वतंत्रता संग्राम" पर दुर्लभ मल्टीमीडिया छायाचित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है।
यह प्रदर्शनी 15 से 17 सितंबर 2024 (रविवार से मंगलवार) तक सुबह 10:00 बजे से शाम 06:00 बजे तक सभी नागरिकों के लिए निःशुल्क खुली रहेगी। इस जनजागृति छायाचित्र प्रदर्शनी का आयोजन मराठवाड़ा मुक्ति संग्राम और भारतीय स्वतंत्रता संग्राम की जानकारी को संक्षिप्त रूप में देने के उद्देश्य से किया गया है। इस दौरान देशभक्ति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा।
इस प्रदर्शनी का उद्घाटन 15 सितंबर 2024 को सुबह 10:00 बजे संपन्न हुआ। इस अवसर पर सांसद संदीपान भूमरे, राज्यसभा सदस्य भागवत कराड, गृह निर्माण और अन्य पिछड़ा बहुजन कल्याण मंत्री अतुल सावे, जिलाधिकारी दिलीप स्वामी, महानगरपालिका आयुक्त तथा प्रशासक जी श्रीकांत, जिला सूचना अधिकारी डॉ. मिलिंद दुसाने, प्रसिद्धि अधिकारी माधव जायभाये, सहायक प्रसिद्धि अधिकारी प्रदीप पवार, और अन्य सरकारी अधिकारी एवं पदाधिकारी उपस्थित थे !
इसलिए, केंद्र सरकार के सूचना और प्रसारण मंत्रालय के केंद्रीय संचार ब्यूरो, क्षेत्रीय कार्यालय-छत्रपति संभाजीनगर और छत्रपति संभाजीनगर महानगरपालिका की ओर से इस छायाचित्र प्रदर्शनी में बड़ी संख्या में उपस्थित होकर मराठवाड़ा मुक्ति संग्राम की जानकारी प्राप्त करने का अनुरोध किया गया है।
What's Your Reaction?