महाराष्ट्र मे राष्ट्रपती शासन नही लगेगा विधायक संजय शिरसाट का दावा
( सिटी सारांश ) महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव कार्यक्रम घोषित नहीं हुआ है। इससे राज्य में कुछ समय के लिए राष्ट्रपति शासन लागू होने और दिसंबर में नई विधानसभा के अस्तित्व में आने की चर्चा शुरू हो गई है। हालांकि, राज्य में राष्ट्रपति शासन नहीं लगेगा, बल्कि आगामी 26 नवंबर को सरकार का गठन होगा, ऐसा दावा आज शिवसेना के प्रवक्ता विधायक संजय शिरसाट ने किया। विरोधियों की भविष्यवाणियां पूरी नहीं होंगी, ऐसा भी शिरसाट ने आज दोपहर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान चेतावनी दी।विधायक शिरसाट ने आगे कहा कि बदलापुर में हुई घटना में अत्याचार करने वालों को सड़क पर कुचलकर मार देना चाहिए। कानून को नकारा किया गया है। सरकार कार्रवाई करेगी, लेकिन एक निर्णायक कदम उठाने की जरूरत है। अगर महिलाओं पर अत्याचार हो रहा है तो इसे रोकना चाहिए। अब सहनशीलता की सीमा समाप्त हो चुकी है। इस घटना को लेकर कोई राजनीति न करें, इसके लिए सभी को एक साथ आना चाहिए। यदि किसी दानव को कुचलने का समय आया तो हम इसकी शुरुआत करेंगे, और अगर आरोपी मिला तो उसे सड़क पर ही ठोक मारेंगे। इस मुद्दे पर कानून अपने हाथ में लेना स्वीकार्य है, ऐसा गुस्सा शिरसाट ने व्यक्त किया। इसके साथ ही शिरसाट ने कहा कि सरकार काम कर रही है। महिलाओ पर अत्याचार करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई होनी चाहिए। इस मामले को लेकर आरोप लगाकर प्रसिध्दी हासिल करना है तो करें, लेकिन इस मुद्दे की राजनीति न करें, ऐसी विरोधियों को सलाह भी उन्होने दी।
What's Your Reaction?