AVM मशिन द्वारा महाराष्ट्र मे हुए विधानसभा चुनावो को रद्द कर दोबारा चुनाव कराने की मांग को लेकर लोकशाही विचार मंच की ओर से धरना प्रदर्शन!
सिटिज़न सारांश ) :- महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव मे आए अनपेक्षित नतिजो से लोकतंत्र समर्थको को चौका कर रख दिया है! संविधान और लोकतंत्र पर एक बडे ख़तरे के रूप मे इन नतिजो को देखा जा रहा है ! आज लोकशाही विचार आंदोलन के पदाधिकारीयो और कार्यकताओ ने EVM मशिन द्वारा लिए गए इन चुनावो को रद्द करने की मांग को लेकर जिला अधिकारी कार्यालय के प्रवेशद्वार द्वार पर धरना प्रदर्शन कर, लोकतांत्रिक मुल्यो को बचाने की मांगो वाला ज्ञापन सौंपा !
आज के आंदोलन मे अब्दुल अज़िज़, मेराज ख़ान क़ादर ख़ान, आशिष गायकवाड, अशोक वाहुळे, नाज़िया ख़ान, अनिता गायकवाड, मिर न्याज़ अली आदी बडी संख्या मे लोकतंत्र समर्थक उपस्थित थे !
What's Your Reaction?