शहीद इस्माईल हानीये की शहादत ने शिया सुन्नि के बिच की खाई को पाट दिया !

Aug 2, 2024 - 17:02
 0  100
शहीद इस्माईल हानीये की शहादत ने शिया सुन्नि के बिच की खाई को पाट दिया !

( सारांश संवाद दाता ) शहीद इस्माईल हानीये की नमाज़े जनाज़ा ईरान के सुप्रिम लिडर ख़ामनेई अदा की, उनके पिछे हानीये के बेटे ने नमाज़ अदा की ! ईरान से उनका शव क़तर की राजधानी दोहा लेजाया गया है! दोहा मे आज उन्हे सपुर्दे ख़ाक किया जाएगा!

हानीये के बेटे ने इस दर्द नाक घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा ! उनका ख़ुन ज़ाया नही जाएगा ! दुसरी ओर ईरान के सुप्रिम लिडर अली ख़ामेनेई ने अपने बयान मे कहा हानीये हमारे मेहमान थे उनकी मौत का बदला लेना हमारी ज़िम्मेदारी है ! 

हिज़्बुल्ला ने कल इज़राइल पर दर्ज्नो मिज़ाइल दागे जिस मे 32 IDF सोल्जर मारे जाने की ख़बर है ! इज़राइल पर होने वाले संभावित हमलो के मद्देनज़र वहां पर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है ! अमरिका ने इज़राइल की मदत के लिए अपन बेडे तैनात कर दिए है !

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow