भाजपा–शिवसेना गठबंधन की चर्चाओं पर शिवसैनिकों का आक्रोश, संजय शिरसाट के बंगले के सामने जोरदार हंगामा
छत्रपति संभाजीनगर (औरंगाबाद)
भाजपा–शिवसेना (शिंदे गुट) के बीच सीट बंटवारे का फार्मूला तय होने की खबर सामने आते ही शनिवार को शिवसेना शिंदे गुट के कार्यकर्ताओं का गुस्सा फूट पड़ा। नाराज शिवसैनिकों ने गार्जियन मिनिस्टर संजय शिरसाट के बंगले के सामने जोरदार प्रदर्शन करते हुए जमकर हंगामा किया।
दरअसल, जिला प्रमुख राजेंद्र जंजाल के चुनावी मैदान से बाहर होने की चर्चाओं से शिवसैनिक पहले से ही आक्रोशित थे। इसी बीच भाजपा–शिवसेना गठबंधन का फार्मूला तय होने की खबर ने आग में घी डालने का काम किया। सैकड़ों की संख्या में पुरुष और महिला शिवसैनिक, “राजेंद्र जंजाल आगे बढ़ो, हम तुम्हारे साथ हैं” के नारे लगाते हुए शिरसाट के बंगले के सामने जमा हो गए।
शिवसैनिकों का रोष इस कदर बढ़ा कि कुछ महिला कार्यकर्ता बंगले के भीतर तक पहुंच गईं। प्रदर्शनकारियों का साफ कहना था कि उन्हें भाजपा के साथ गठबंधन मंजूर नहीं है। उनका आरोप था कि अब तक जिन दो टिकटों की घोषणा हुई है, वे भी वरिष्ठ नेताओं के परिवारजनों को दी गई हैं। गुस्साए शिवसैनिकों ने इसे “घरानेदारी राजनीति” करार दिया।
हालात बिगड़ते देख शिवसेना के वरिष्ठ नेता मौके पर पहुंचे और नाराज शिवसैनिकों व राजेंद्र जंजाल को समझाने का प्रयास किया। इसी बीच खबर सामने आई कि शिवसेना विधायक प्रदीप जैस्वाल ने कार्यकर्ताओं के आक्रोश को देखते हुए गठबंधन तोड़ने पर विचार की बात कही है।
देर रात गार्जियन मिनिस्टर संजय शिरसाट को प्रेस के सामने आकर स्थिति स्पष्ट करनी पड़ी। उन्होंने कहा कि भाजपा की ओर से सीट बंटवारे को लेकर एक प्रस्ताव आया था, जिसमें कुछ खामियां थीं। घंटों चली बैठक के बाद शिवसेना ने अपनी आपत्तियां भाजपा के सामने रखीं, लेकिन अब तक कोई सकारात्मक जवाब नहीं मिला है।
संजय शिरसाट ने स्पष्ट शब्दों में कहा, “अभी तक गठबंधन नहीं हुआ है। हमने भाजपा को बड़ा भाई मानकर काफी समय दिया, लेकिन उनके मन में क्या चल रहा है, यह समझ नहीं आ रहा। अब समय बहुत कम बचा है। अगर सम्मानपूर्वक गठबंधन नहीं होता है, तो शिवसेना मैत्रीपूर्ण मुकाबले के लिए तैयार है।”
What's Your Reaction?
