विलादत-ए-फ़ातेमाज़हेरा ... मदरसा मोहम्मदीया मे मनाया गया मदर्स डे
मदरसा मोहम्मदिया, मस्जिद-ए-मासुमीन में आज जनाबे फ़ातेमा ज़हेरा (स.अ.) की विलादत के मौक़े पर मदर्स डे का प्रोग्राम पूरे जोश-ओ-ख़रोश के साथ मनाया गया।
प्रोग्राम के आग़ाज़ में मदरसे के स्टूडेंट्स ने फ़ातेमा ज़हेरा (स.अ.) की आमद पर क़सीदा ख़्वानी पेश की।
इस मौक़े पर मदरसे की हुनर-आमोज़ (बेसिक स्किल्स ट्रेनिंग) क्लास में कामयाब रहने वाली स्टूडेंट्स को सर्टिफ़िकेट्स दिए गए, जबकि क़ुरआन मुकम्मल करने वाली स्टूडेंट्स को तोहफ़े के तौर पर क़ुरआन शरीफ़ दिए गए।
मदरसे की नाज़िमा, सारा रज़ा आबेदी ने बताया कि यहाँ मदरसा फ़ी-सबीलिल्लाह चलाया जाता है, जिसमें दीनी तालीम के साथ-साथ बेसिक इंग्लिश, मराठी और मैथ्स की भी तालीम दी जाती है, ताकि स्टूडेंट्स को बेहतरीन एजुकेशन मिल सके।
प्रोग्राम की प्रेसिडेंट के तौर पर एजुकेशनिस्ट मोहतर्मा फ़ातेमा आदिया आबेदी मौजूद थीं, जबकि मेहमान-ए-ख़ुसूसी के तौर पर मोहतर्मा अंजुम फ़ातेमा ज़ैदी और मोहतर्मा ज़हरा फ़ातेमा ज़ैदी मौजूद रहीं।
प्रोग्राम को कामयाब बनाने में मोहतर्मा कौसर आबेदी और मोहतर्मा कुलसुम ज़हेरा नक़वी ने मेहनत की।
मदर्स डे के इस प्रोग्राम में सभी स्टूडेंट्स मौजूद थे और माहौल पूरे जोश से भरा हुआ था।
What's Your Reaction?
