किराडपुरा प्रभाग नंबर 12 से हाजी इसाक का टिकट कटा...AIMIM मे भुचाल

Dec 27, 2025 - 03:56
 0  36
किराडपुरा प्रभाग नंबर 12 से हाजी इसाक का टिकट कटा...AIMIM  मे भुचाल

एमआईएम की ओर से सोशल मीडिया पर चार उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी होते ही किराडपुरा इलाके में तनाव की स्थिति बन गई। वार्ड नंबर 12 की सामान्य सीट से युवा शहर अध्यक्ष मोहम्मद असरार को उम्मीदवार बनाए जाने की घोषणा हुई। लेकिन इसी सीट के लिए हाजी इसाक खान मजबूत दावेदार माने जा रहे थे, ऐसे में उनके समर्थकों में भारी नाराजगी फैल गई।

उम्मीदवारी की घोषणा के बाद मोहम्मद असरार ने इलाके में नागरिकों से मुलाकात के लिए एक रैली निकाली। रैली के दौरान कई जगहों पर उनका स्वागत भी किया गया। इसी दौरान हाजी इसाक खान के समर्थकों द्वारा असरार के साथ धक्का-मुक्की करने और उनके गले से हार निकालकर फेंकने का आरोप लगाया गया। इस घटना से इलाके में कुछ समय के लिए तनाव का माहौल बन गया।

जीन्सी पुलिस ने तुरंत हस्तक्षेप कर हालात को काबू में लिया। किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया। दोनों गुटों के कार्यकर्ता जीन्सी पुलिस थाने के सामने जमा हो गए थे।

मौके पर एमआईएम के प्रदेश महासचिव समीर साजिद (बिल्डर) पहुंचे और भीड़ को शांत करने की कोशिश की। हाजी इसाक खान के समर्थकों ने पार्टी के सामने नाराजगी जताते हुए कहा कि उन्होंने लगातार पार्टी के लिए काम किया है और हर चुनाव में एमआईएम को वोट दिलाए हैं। निष्ठावान और सक्रिय कार्यकर्ता का टिकट काटे जाने का आरोप लगाते हुए उन्हें उम्मीदवार बनाने की मांग की गई।

इधर बढ़ती भीड़ को देखते हुए हाजी इसाक खान खुद गाड़ी पर खड़े होकर समर्थकों से शांति बनाए रखने की अपील की। उन्होंने कानून हाथ में न लेने और संयम बरतने को कहा। वार्ड की जनता का फैसला उन्हें मंजूर होगा, ऐसा कहकर उन्होंने समर्थकों को शांत किया, जिसके बाद स्थिति सामान्य हो गई। किसी भी तरह की शिकायत दर्ज किए बिना दोनों गुट अपने-अपने रास्ते चले गए।

इस पूरे घटनाक्रम के बाद AIMIM प्रदेशाध्यक्ष तथा पुर्व सांसद इम्तियाज जलील ने सोशल मिडीया पर अपनी बात रखते हुए कहा टिकट किसे दे या ना दे ये फैसला मेरे हाथ मे नही है! अब सबकी नजर इस बात पर टिकी है कि एमआईएम का वरिष्ठ नेतृत्व नाराज कार्यकर्ताओं को मनाने के लिए क्या फैसला लेता है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow