महाराष्ट्र के विवादास्पद मंत्री नितेश राने के मुंह पर सरकार का तमाचा... परीक्षा मे बुरख़ा बंदी की मांग को ठुकराया... !

अपने विवादीत बयोनो को लेकर हमेशा चर्चा मे रहेने वाले महाराष्ट्र के मंत्री नितेश राने के 10, वी 12 वी, की परिक्षा मे बुरखा बंदी की मांग को सरकार ने ख़ारिज करदिया है !
ज्ञात रहे कि नितेश राने ने हाल ही मे शिक्षण मंत्री दादा भुसे को पत्र लिख कर काॅपी मुक्त परिक्षा के लिए! परीक्षा के दौरान बुरख़ा बंदी की मांग की थी! राने के इस मांग पर काफी बवाल भी हुआ था! सरकार द्वारा अब इस मांग को ठुकराए जाने को बडबोले और हर बात मे हिंदु मुस्लिम करने वाले मंत्री नितेश राने के मुह पर तमाचा मारने जैसा राजनीतिक विश्लेषक बता रहे है! ज्ञात रहे कि मुख्य मंत्री देवेंद्र फडनविस भी अपने क़द से भी ज़्यादा बडे बयान देने वाले मंत्री को संयम बरतने की सलाह दे चुके है!
What's Your Reaction?






