चुनाव से पहले प्रशासन सतर्क, 8 हजार मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण
[ सिटिज़न सारांश ] महानगरपालिका सार्वत्रिक चुनाव 2025 की तैयारियों को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है। चुनाव प्रक्रिया को निष्पक्ष, पारदर्शक और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से 28 दिसंबर को 8 हजार मतदान केंद्राध्यक्ष और मतदान कर्मियों का प्रशिक्षण आयोजित किया गया है। यह प्रशिक्षण शहर के विभिन्न कॉलेजों और सभागृहों में दो सत्रों में आयोजित होगा।
प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान मतदान कर्मियों को ईवीएम-वीवीपैट संचालन, मतदान प्रक्रिया, चुनाव आयोग की मार्गदर्शक सूचनाएं तथा मतदान के दिन बरती जाने वाली सावधानियों की विस्तृत जानकारी दी जाएगी। प्रशासन का मानना है कि प्रशिक्षित मानव संसाधन के माध्यम से ही चुनाव प्रक्रिया में होने वाली त्रुटियों से बचा जा सकता है। उल्लेखनीय है कि 15 जनवरी को मतदान होना है।
इस बीच आयुक्त तथा चुनाव अधिकारी जी. श्रीकांत ने चुनाव पूर्व तैयारियों की समीक्षा बैठक में कई अहम और सख़्त निर्देश जारी किए। उन्होंने स्पष्ट किया कि चुनाव प्रचार के दौरान किसी भी एक राजनीतिक दल या उम्मीदवार को शहर के किसी एक मैदान, सभागृह या सार्वजनिक स्थल को लंबे समय तक आरक्षित रखने की अनुमति नहीं दी जाएगी। सभी राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों को प्रचार के लिए समान अवसर देना प्रशासन की प्राथमिकता होगी।
उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि यदि किसी प्रचार स्थल के लिए एक से अधिक आवेदन प्राप्त होते हैं, तो पहले आवेदन करने वाले दल या उम्मीदवार को प्राथमिकता दी जाए। साथ ही यह सुनिश्चित किया जाए कि सरकारी, अर्ध-सरकारी या निजी सभास्थल किसी एक दल के कब्ज़े में न रहें।
चुनाव ड्यूटी को लेकर भी आयुक्त ने कड़ा रुख अपनाया है। जिन अधिकारी-कर्मचारियों को चुनाव संबंधी आदेश दिए गए हैं और जो अब तक ड्यूटी पर हाज़िर नहीं हुए हैं, उनके खिलाफ गुन्हे दर्ज करने के स्पष्ट आदेश दिए गए हैं। विशेष रूप से एसएसटी टीम में नियुक्त कर्मचारियों की गैरहाज़िरी पर तत्काल कार्रवाई के निर्देश संबंधित विभागों को दिए गए हैं।
आयुक्त श्रीकांत ने कहा कि चुनाव कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही, टालमटोल या उदासीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी अधिकारी-कर्मचारियों को अपनी जिम्मेदारी पूरी निष्ठा और गंभीरता से निभानी होगी, ताकि महानगरपालिका चुनाव शांतिपूर्ण और विश्वासपूर्ण माहौल में संपन्न हो सकें।
What's Your Reaction?
