राष्ट्रवादी काँग्रेस पार्टी शरद चंद्र पवार ओबीसी विभाग की ओर से पडेगांव मे वोटर कार्ड पंजीकरण कॅम्प का आयोजन

Oct 5, 2024 - 20:53
 0  142
राष्ट्रवादी काँग्रेस पार्टी शरद चंद्र पवार  ओबीसी विभाग की ओर से पडेगांव मे  वोटर कार्ड पंजीकरण कॅम्प  का आयोजन

 (  सिटी  सारांश  ) :- राष्ट्रवादी कांग्रेस शरदचंद्र पवार पार्टी की ओर से विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी गई है। पडेगांव वार्ड के अन्सार कॉलोनी में राष्ट्रवादी ओबीसी विभाग के संगठक सचिव शेख फैसल मुजावर ने पहल करते हुए नए मतदाता पंजीकरण कैंप का आयोजन किया था। सुबह 10 बजे इस कैंप का उद्घाटन जिला अध्यक्ष पांडुरंग तांगडे पाटिल द्वारा किया गया। शाम 5 बजे तक सैकड़ों मतदाताओं ने नए मतदाता पंजीकरण, स्थानांतरण, और नाम व पते में सुधार फॉर्म भरकर कैंप का लाभ उठाया।

इस अवसर पर आशिष पवार, डॉ. गणेश, रामदास लोकरे, शेख निजाम, शेख कदीर, शेख युसूफ, सोहेल खान, अजहर खान, शेख फहाद मुजावर, अहमद पटेल, शेख गुलाम कदीर, हाफीज रिहान, हाफिज हबीब अलवी, शेख अमान, शेख फरहान मुजावर ने कैंप को सफल बनाने के लिए योगदान दिया।

 

 

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow