महिला आयोग आप के द्वार उपर्कम मे राज्य महिला आयोग की अध्यक्षा रुपली चाकणकर का छत्रपति संभाजीनगर दौरा सुनेगी महिलाओ की शिकायते !

Feb 13, 2025 - 02:11
 0  8
महिला आयोग आप के द्वार  उपर्कम  मे राज्य महिला आयोग की अध्यक्षा  रुपली चाकणकर  का छत्रपति संभाजीनगर   दौरा  सुनेगी महिलाओ  की शिकायते !

महाराष्ट्र राज्य महिला आयोग, मुंबई में स्थित होने के कारण राज्य की कई महिलाओं के लिए मुंबई पहुंचना संभव नहीं होता। इसी के मद्देनजर, महिलाओं को उनकी शिकायतों के संबंध में स्थानीय स्तर पर अपनी बात रखने का अवसर देने के लिए "महिला आयोग आपके द्वार" पहल चलाई जा रही है।

इस पहल के तहत, छत्रपति संभाजीनगर में शुक्रवार, 14 तारीख को सुबह 10:30 बजे जिला नियोजन सभागृह, जिलाधिकारी कार्यालय में जनसुनवाई आयोजित की जाएगी। इस जनसुनवाई में महाराष्ट्र राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती रूपाली चाकणकर उपस्थित रहेंगी, उनके साथ सदस्य सचिव श्रीमती नंदिनी आवडे भी मौजूद रहेंगी।

इस जनसुनवाई में जिले की कोई भी पीड़ित महिला बिना किसी पूर्व सूचना के सीधे उपस्थित होकर अपनी लिखित शिकायत/समस्या आयोग के सामने रख सकती है। जनसुनवाई में पुलिस, प्रशासन, विधि सलाहकार, काउंसलर, जिला समन्वयक समेत विभिन्न प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहेंगे, जिससे तत्काल कार्रवाई करना संभव होगा।

इसलिए, छत्रपति संभाजीनगर जिले की अधिक से अधिक पीड़ित महिलाओं से अपील की जाती है कि वे इस जनसुनवाई में भाग लें और अपनी समस्याएं प्रस्तुत करें। यह अपील जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी, छत्रपति संभाजीनगर द्वारा की गई है।

 

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow