इंडिया हेट लैब रिसर्च ग्रुप का दावा... मुसलमानो के ख़िलाफ नफरति बयोनो मे वृध्दी... सबसे ज़्यादा मामले BJP शासित राज़्यो से !

इंडिया हेट लैब' नाम के एक रिसर्च ग्रुप का कहना है कि लोकसभा चुनाव वाले साल में भारत में अल्पसंख्यकों के खिलाफ खूब नफरती भाषण दिए गए.भारत में अल्पसंख्यकों खासकर मुस्लिमों के खिलाफ हेट स्पीच यानी नफरती भाषण दिए जाने के आंकड़ों में असाधारण उछाल आया है. इस तरह के भाषणों में एक साल में 74 फीसदी वृद्धि देखी गई है. एक रिसर्च सर्वे में यह खुलासा हुआ है.वाशिंगटन स्थित 'इंडिया हेट लैब' रिसर्च ग्रुप ने सोमवार (10 फरवरी) को भारत में दिए जाने वाली हेट स्पीच का आंकड़ा पेश किया. इन आंकड़ों के मुताबिक साल 2024 में भारत में 1165 बार अल्पसंख्यकों के खिलाफ नफरती भाषण दिए गए. साल 2023 में यह आंकड़ा 668 था. यानी इनमें करीब 74% का उछाल आया है.
रिसर्च ग्रुप ने यह भी बताया है कि बीता साल भारत में लोकसभा चुनाव का साल था और पूरे साल के मुकाबले चुनाव की अवधि में सबसे ज्यादा हेट स्पीच दी गई. ग्रुप के मुताबिक, एक तिहाई हेट स्पीच केवल 16 मार्च को लोकसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद से वोटिंग तक यानी 1 जून तक यानी ढाई महीने में दी गई.रिसर्च रिपोर्ट में यह भी सामने आया है कि पिछले साल दी गई कुल हेट स्पीच के 80% मामले केवल भाजपा और उसके सहयोगियों द्वारा शासित राज्यों से आए. रिपोर्ट में पीएम मोदी के उस बयान का भी उल्लेख है जिसमें उन्होंने मुस्लिमों की ओर इशारा करते हुए उन्हें घुसपैठिया कहा था. यह बयान पीएम मोदी नेअप्रैल में चुनाव प्रचार के दौरान दिया था.
What's Your Reaction?






