इज़राइल का सिरिया पर हमला...!

स्व. रहात इंदौरी सहाब का एक शेर है, लगेगी आग तो कई घर आएंगे ज़द मे...! इस गली मे हमारा अकेले मकान थोडी है ! यही बात इरान के सुप्रिम लिडर ख़ामनाइ अरब मुल्को को एक अर्से से समझाने की कोशिश कर रहे थे ! अब जब इज़राइल ने सिरिया पर हमला कर दिया है, तो ख़ामनाइ की बात सच साबित होती नज़र आ रही है!
सिरिया के राष्ट्रपति अहमद अल शरा जोलीनी अपनी शिया दुष्मनी मे इज़राइल के लिए पलक पावडे बिछा रहे थे, उन्ही का पहेला नंबर इज़राइल ने लगा दिया है !धिरे धिरे सबका नंबर आएगा इंतज़ार किजिए !
इस ख़बर पर हमारी नज़र बनी रहेगी! विस्तृत ख़बर सुबहा पढिए दैनिक सिटिज़न सारांश पर
What's Your Reaction?






