अजित पवार करेंगे वंचित MIM से गठबंधन ?

राजनिती मे कुछ भी संभव है, और सत्ता मे बने रहेने के लिए संभावनाओं को तलाशते रहेना आजकी मौका परस्त राजनिती की सब से बडी मजबुरी है! इसी मजबुरी के चलते अब अजित पवार वंचित और MIM को साथ लेकर राज्य मे थर्ड फ्रंट तिसरी आघाडी बनाने की जुगत मे लगे होने की जानकारी राजनितीक सुत्रों द्वारा दी गई है !

Jul 15, 2024 - 22:45
 0  177
अजित पवार करेंगे वंचित MIM से गठबंधन ?

[अली रज़ा द्वारा]  भाजपा और महायुती के साथ अजित पवार का हनीमुन कब का खत्म हो चुका है ! भाजपा के लिए अजित पवार एक ऐसा बोझ है जिसे वो चहाकर भी कंधे से उतार नहीं सकती ! और ना ही आगे ढो सकती है ! ऐसे मे अजित पवार द्वारा वंचित और MIM को लेकर राज्य मे तिसरी आघाडी ( थर्ड फ्रंट ) बनाने की चर्चाओं ने राजनितीक विश्लेषकों के कान खडे कर दिए है !

हाला कि इस ख़बर पर अभी वंचित या MIM की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है ! विश्लेषकों का मान ना है, राज्य के विधान परिषद चुनाव मे कांग्रेस के विधायको के वोटो मे सेंध मारी करने मे सफल होने के बाद से देवेंद्र फडनविस के हौसले एक बार फिर से बुलंद हो चुके है ! राज्य मे जरांगे फैक्टर के चलते जहां मराठा वोटर बडे पैमाने पर एक जुट हुए है ! वहीं दुसरी ओर भाजपा का परंपरागत OBC वोटर द्विधा की स्थिती मे है ! धनगर समाज भी नाराज़ है ! लोक सभा चुनाव के बाद से दलित - मुस्लिम वोटर एक बार फिर से कांग्रेस की ओर खिसकता नज़र आ रहा है ! राज्य मे मराठा, मुस्लिम और दलित वोट यदी एक जुट होकर महाविकास आघाडी के पाले मे जाते है तो ये भाजपा के लिए चिंता का विषय हो सकता है ! विश्लेषको का कहेना है दलित मुस्लिम वोटो को थर्ड फ्रंट बनाकर सत्ता का चाॅकलेट दिखाकर बाटने का खेल इस बार अजित पवार के माध्यम से बडी चतुराई से खेला जा रहा है ! खैर ये हुई विश्लेषकों की राय अभी इस विषय पर अधीक भाष्य करना जल्द बाज़ी होगी, इस लिए हम तो केवल अभी महाराष्ट्र की राजनिती मे बनते बिघडते राजनितीक समीकरणो पर केवल नज़र बनाए रखना ही उचित समझ ते है !

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow