केजरीवाल की अजब गजब चुनावी घोषनाए इमामो को 17 महिने से तनख्वा नही, और अब पुजारियो ग्रंथीयो को देंगे सम्मान राशी

Dec 30, 2024 - 19:13
Dec 30, 2024 - 19:15
 0  12
केजरीवाल  की अजब गजब चुनावी घोषनाए  इमामो को 17  महिने से तनख्वा नही,  और अब पुजारियो  ग्रंथीयो  को  देंगे  सम्मान  राशी

दिल्ली की राजनीति में एक और नई स्कीम का डंका बजा है! अरविंद केजरीवाल ने ऐलान किया है कि अगर उनकी पार्टी दोबारा सरकार बनाती है, तो "पुजारी ग्रंथी सम्मान योजना" का श्रीगणेश होगा। इसके तहत मंदिर के पुजारियों और गुरुद्वारों के ग्रंथियों को 18 हजार रुपये महीना भत्ता दिया जाएगा। लगता है, चुनाव आते ही हर वर्ग पर 'चुनावी कृपा' बरसाना जरूरी हो जाता है!

केजरीवाल साहब ने यह भी फरमाया कि इस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन का श्रीगणेश अगले दिन से होगा। खुद 'ग्राउंड रियलिटी' जांचने के लिए वो हनुमान मंदिर का दौरा करेंगे। भगवान हनुमान भी सोच रहे होंगे कि पहले भक्ति कीजिए, राजनीति नहीं!

इधर, दिल्ली वक्फ बोर्ड के इमामों ने 17 महीनों से सैलरी न मिलने पर केजरीवाल जी के घर के बाहर 'धरना भजन' शुरू कर दिया। बेचारे इमाम कह रहे हैं कि वे सैलरी के लिए मुख्यमंत्री से लेकर उपराज्यपाल तक सबके पास गुहार लगा चुके हैं, लेकिन उनकी आवाज़ 'आम' रह गई, खास नहीं बनी।

अब देखना ये होगा कि चुनाव के बाद पुजारी, ग्रंथी और इमामों की किस्मत में भत्ता बरसेगा या फिर वही पुराना 'वादा तेरा वादा' रह जाएगा!

 

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow