मुफ्ती सलमान अज़री सहाब के बडे भाई मुफ्ती ज़ुबैर सहाब का बडा बयान औरंगाबाद नही आ रहे है मुफ्ती सलमान अज़री !
( सिटिज़न सारांश ) :- मुफ्ती सलमान अज़री सहाब के बडे भाई मुफ्ती ज़ुबैर सहाब ने सोशल मिडीया प्लॅटफॉर्म युट्यूब पर मोहम्मद रज़ा ख़ान के चैनल पर फोन द्वारा दिए बयान मे मुफ्ती सलमान अज़री के औरंगाबाद पुर्व मे AIMIM के उम्मीदवार इम्तियाज़ जलील के प्रचार के लिए जाने की ख़बर को झुठी और बेबुनियाद बताया है !
हाल ही मे स्वंयम इम्तियाज़ जलील ने मुफ्ती सलमान अज़री के 16 नउम्बर को प्रचार के लिए औरंगाबाद आने की घोषणा की थी ! सिटिज़न सारांश मुफ्ती सलमान अज़री के औरंगाबाद ना आने की ख़बर की पृष्टी नही कर रहा है ! केवल सोशल मिडीया प्लेटफॉर्म पर जो कुछ वायरल हो रहा है उसकी जानकारी अपने विवर्स तक पहोचाना हमारा उद्देश है ! इस वायरल व्हिडीओ मे मुफ्ती ज़ुबैर सहाब स्पष्ट रुप से कहे रहे है, मुफ्ती सलमान अज़री सहाब ने AIMIM नेता इम्तियाज जलील सहाब का शुक्रिया अदा करने के लिए उन्हे फोन किया था ! ज्ञात रहे कि जब वे जेल मे थे तब इम्तियाज जलील ने उनकी रिहाई के लिए सरकार को पत्र लिखा था ! अब मुफ्ती सलमान सहाब औरंगाबाद बाद आ रहे है या नही उनके और इम्तियाज जलील के बिच क्या चर्चा हुई ये हम नही जानते ! क्या सलमान अज़री के उपर कोई दबाव है इस पर भी हम कोई टिप्पणी नही करना चहाते! क्यों कि हम बोलेगा तो बोलोगे के बोलता है !
What's Your Reaction?