भाजपाईयो का अजब गजब फोटो प्रेम... पुर्व केंद्रीय रेल मंत्री रावसाहेब दानवे ने गधे की तरह लात मारकर अपने कार्यकर्ता को किया फोटो से बहार !
राव साहेब दानवे का नया ‘गज़ब कारनामा’: समर्थक को गधे की तरह लात मारकर हटाया !
महाराष्ट्र की राजनीति में विवादों से घिरे जालना महाराष्ट्र के पूर्व सांसद तथा केंद्रीय रेल मंत्री राव साहेब दानवे एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार उनकी चर्चा उनके किसी बयान या राजनीतिक गतिविधि के लिए नहीं, बल्कि अपने ही एक समर्थक के साथ किए गए अजब व्यवहार के कारण हो रही है।
घटना तब की है जब दानवे से विधायक अर्जुन खोतकर मिलने पहुंचे थे। कैमरे के सामने फोटो खिंचवाई जा रही थी, तभी उनके एक समर्थक उत्साह में उनके पास आ गया। लेकिन जनाब, ये उत्साह दानवे साहब को पसंद नहीं आया! उन्होंने समर्थक को ऐसा धक्का मारा जैसे कोई गधा लात मारता हो !और उसे इशारे से ‘हट’ का आदेश देकर फोटो से बाहर कर दिया।
समर्थक बेचारा शायद अभी तक यही सोच रहा होगा कि वह अपने नेता का ऐसा ‘स्नेह’ क्यों पा गया! राजनीति के इस अद्भुत दृश्य ने जनता को खूब हंसाया, और सोशल मीडिया पर लोग दानवे के इस ग़ुस्सैल अंदाज का जमकर मज़ाक उड़ा रहे हैं।
( कटाक्ष सारांश )
What's Your Reaction?