अवैध रेत की बिक्री पर कड़ी कार्रवाई शुरू

Jan 13, 2025 - 20:40
 0  32
अवैध रेत की बिक्री पर कड़ी कार्रवाई शुरू

जिलाधिकारी दिलीप स्वामी ने दो दिन पहले अवैध रेत परिवहन और बिक्री पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे। इन निर्देशों का पालन करते हुए अपर तहसील कार्यालय ने कार्रवाई शुरू कर दी है। राजस्व विभाग की टीम ने टीवी सेंटर और राष्ट्रवादी भवन क्षेत्र में जमा रेत को जब्त कर लिया है। इसके अलावा, आजाद चौक और गारखेडा इलाके में जमा रेत पर भी कार्रवाई की गई है।

पहले राजस्व विभाग की टीम रेत को जब्त तो कर लेती थी, लेकिन उसे वहां से हटाया नहीं जाता था। इस कारण जब्त रेत चोरी होने की घटनाएं बढ़ रही थीं। अब अपर तहसीलदार नितीन गर्जे ने जब्त रेत को वहां से हटाने की कार्रवाई शुरू की है। जब्त रेत को तहसील कार्यालय के परिसर में जमा किया गया है।

इस कार्रवाई में तहसीलदार प्रशांत देवड़े, मंडल अधिकारी कल्याण वानखरे, शेखर शिंदे, गणेश सोनवने, अभिलाषा म्हस्के, तलाठी धनंजय साळवे, दगडू जरारे, दीपक सोनवने, विनोद कुमार मुळे, प्रमोद निर्मल, तलाठी गंगा जगताप, लक्ष्मी सोळंके, साईनाथ बोंद्रे, आशीष टोपले, समाधान पैठणे, सायली विटेकर, राजेंद्र आठवले, राजेंद्र सुलाने, सूरज गिरी, ज्ञानेश्वर क्षीरसागर, सतीश घुगे, रोहित पवार, रश्मि पवार, स्वप्निल शेळके सहित अन्य अधिकारी शामिल थे।

 

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow