पाकिस्तानी ज़ायरीन की बस ईरान मे हादसे का शिकार ! ईमाम हुसैन अ.स. के चेहलुम के लिए आए थे ज़ायरीन

Aug 21, 2024 - 21:25
Aug 21, 2024 - 21:31
 0  59
पाकिस्तानी ज़ायरीन  की बस ईरान  मे हादसे का शिकार ! ईमाम हुसैन अ.स. के चेहलुम  के लिए आए थे ज़ायरीन

 ( सारांश  दुनिया  ) मंगलवार देर रात ईरान के केंद्रीय प्रांत यज़्द में  पाकिस्तानी ज़ायरीन को ले जा रही बस पलट गई, जिसमें बडी संख्य  ज़ायरीनो  की मौत हो गई, तो अन्य कई घायल हो गए। ये सभी लोग हज़रत इमाम हुसैन अ.स. का चैहलुम  40  वा मनाने आए थे !ईरानी मीडिया ने बुधवार को यह जानकारी दी। ईरानी यातायात पुलिस द्वारा की गई प्रारंभिक जांच के अनुसार, दुर्घटना बस के ब्रेकिंग सिस्टम में तकनीकी खराबी के कारण हुई।"दुर्भाग्यवश, इस दुर्घटना में 11 महिलाओं और 17 पुरुषों की मौत हो गई। सात घायलों की हालत गंभीर है और छह घायलों को अब अस्पताल से छुट्टी मिल गई है ! ईरान विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नासिर क़नानी ने शोकाकुल परिवारो के प्रति अपनी संवेदना प्रकट करते हुए x पर पोस्ट  मे लिखा पाकिस्तान ना सिर्फ हमारा पडोसी देश है, बल्कि हमारे  पाकिस्तान के साथ भाई चारे के तालुकात है ! ईरान सरकार राहत एंव चिकित्सा सेवाओं को सक्रिय रुप  से लागु कर रही है ! इस समय करोडो की तादाद मे दुनिया  भरसे ज़ायरीन इराकी के शहेर कर्बला पहोंचते है !

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow