बेगमपुरा पुलिस ने ‘तेजा’ को पकड़कर शहर में निकाला जुलुस

Aug 13, 2025 - 20:54
Aug 13, 2025 - 21:00
 0  104
बेगमपुरा पुलिस ने ‘तेजा’ को पकड़कर शहर में निकाला जुलुस

छत्रपती संभाजीनगर। बेगमपुरा पुलिस ने कुख्यात अपराधी सैयद फैजल उर्फ तेजा को गिरफ्तार कर बेगमपुरा, बुढ्ढीलैन और कॅनाॅट प्लेस परिसर में जंजीरों से जकड़कर जुलु निकाला। इस दौरान पुलिस की कड़ी सुरक्षा में उसे आम जनता के बीच घुमाया गया, ताकि लोग उसके आपराधिक कारनामों से वाकिफ हो सकें।

तेजा पर आरोप है कि उसने सोमवार देर रात किलार्क इलाके में अपनी प्रेमिका राखी मुरमारे (22, नांदेड़ निवासी) को गोली मारकर घायल कर दिया। झगड़े के बाद गुस्से में तेजा ने पिस्तौल से फायर किया, जिससे गोली राखी के हाथ में लगी। घायल को घाटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटना के बाद फरार तेजा को बेगमपुरा पुलिस ने धर दबोचा और अदालत में पेश कर दो दिन की पुलिस हिरासत हासिल की। बुधवार को पुलिस ने उसे वीडियो रिकॉर्डिंग के साथ खुलेआम शहर में घुमाया।

कुख्यात अपराधी का लंबा आपराधिक रिकॉर्ड

तेजा पर बलात्कार, चोरी, हत्या के प्रयास, नशीले पदार्थों की तस्करी समेत 15 से अधिक गंभीर मामले दर्ज हैं।

 2021 में नाबालिग प्रेमिका के साथ बलात्कार और चाकू से हमला।

अप्रैल 2024 में टीवी सेंटर चौक पर रिक्शा चालक पर दिनदहाड़े  छुरे से हमला।

 मई 2024 में ससुराल से ड्रग रैकेट का खुलासा।

एमपीडीए के तहत भी कार्रवाई हो चुकी है।

पुलिस अब भी वारदात में इस्तेमाल पिस्तौल की तलाश कर रही है और तेजा से अन्य मामलों में भी पूछताछ जारी है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow