सिरीया बशर अल-असद सरकार को क्यों किया गया कुर्बान... इज़राइल अमेरिका की ग़ाजा युध्द से फोकस हटाने की चाल...

Dec 9, 2024 - 16:31
 0  50
सिरीया बशर अल-असद सरकार को क्यों किया गया कुर्बान... इज़राइल  अमेरिका  की ग़ाजा युध्द  से  फोकस हटाने की  चाल...

सिरीया मे बशर अल-असद सरकार के पतन के बाद एक सवाल ऐसा है जिस पर चर्चा होना ज़रुरी है! वैश्विक ताक़ते दुनिया को आतंकवाद से बचाने का दम भरती है, इस कार्य पर करोडो अरबो डाॅलर्स खर्च किए जाते है ! 

अफगानिस्तान, सीरिया, और फिलिस्तीन की घटनाएं दिखाती हैं कि बड़ी ताकतें अपने स्वार्थ के लिए आतंकवाद और विद्रोह को एक औजार की तरह इस्तेमाल करती हैं। सत्ता हस्तांतरण, आतंकी गुटों का समर्थन, और क्षेत्रीय अस्थिरता का निर्माण उनकी रणनीति का हिस्सा है। यह नीति न केवल नैतिक विरोधाभास को जन्म देती है, बल्कि क्षेत्रीय शांति और स्थिरता के लिए भी गंभीर खतरा बनती है !

अफगानिस्तान, फलस्तिन से लेकर सीरिया तक इन वैश्विक ताक़तो का खेल अब बे नक़ाब हो चुका है ! अफगानिस्तान मे अमरिका ने अलक़ायदा तो इज़राइल ने फलस्तिन मे हमास को समर्थन दिया ! ISIS का खेल भी इन का ही है, ये बात सिरीया के विद्रोही गुट का इतिहास खंगालने पर साफ हो जाती है! (HTS ) हयात तहेरीक अल- शाम ISIS से ही अलग हुआ गुट है ! इसके नेता अबु मोहम्मद अल - जुलानी पर कभी अमेरिका ने करोडो डाॅलर्स का इनाम रखा था, विरोधा भास देखिए वही जुलानी CNN न्युज चॅनल को इंटरव्युव दे रहा है ! जिसमे वो इज़रायल को सिरीया मे आकर व्यापार करने का न्योता दे रहा है !

सिरीया मे बशर अल-असद सरकार का अंत हो गया, बिना किसी बडे ख़ुन ख़राबे के हुए इस तख़्ता पलट को राजनीतिक विश्लेषक रशिया, इरान और तुर्कि द्वारा एक सोंची समझी रणनीतिक तय्यारी के साथ बशर अल-असद सरकार को कुर्बान कर दना बता रहे है ! सिरीया मे जारी विद्रोह को तय्यब अर्दोगान का समर्थन है, ये बात सभी जानते है! तुर्की अब ब्रिक्स मे शामिल है, रशिया युक्रेन युध्द मे उलझा हुआ है ! उसके लिए एक और नया युध्द छेडना संभव नही है ! इरान को 20 जनवरी ट्रम्प की ताज पोशी से पहेले अपने आपको न्यूक्लिअर पावर घोषित करना है !

इस सुरत हाल मे सीरिया के युध्द मे उलझना किसी के लिए भी उचित नही था ! सिरीया मे जारी उथल-पुथल के बिच इरान के विदेश मंत्री जो सिरीया और तुर्कि मे डिप्लोमॅटिक चर्चा कर रहे थे, जिसके नतिजे मे बशर अल-असद को सिरीया से परिवार सहित बहार निकलने और सेफ झोन मे जाने का रास्ता हमवार किया गया! सिरीया मे रशिया के एअर बेस को सुरक्षा मिली, और साथ मे इरान द्वारा सिरीया के रास्ते हमास को रसद पहोंचाने और सिरीया मे स्थित मुक़द्दस मक़ामो के हिफाज़त की गॅरेंटी मिली ! वरिष्ठ युध्द वार्ताकार 

सईद नक़वी इन सब तथ्यो को स्विकार करते है, लेकिन आशंका जताते है, यदी ऐसा कोई मोहेदा हुआ है तो वो कब तक टिकेगा ! इस के उदाहरण मे वे कहेते है दमिश्क मे हिज़्बुल्लाह के दिवंगत नेता हसन नसरुल्लाह, आदी के दिवार पर लगे बैनरो को फाडना और इज़राइल को सिरीया मे आकर व्यापार करने का न्योता देना बताते है HTS अपने वादो से फिर रहा है! सिरीया मे HTS का सत्ता की बागडोर संभालना इज़राइल अमेरिका के लिए ग़ाज़ा से दुनिया का फोकस शिफ्ट करना है, क्यों कि ग़ाज़ा और लेबनान मे अपनी भद पिटवाने के बाद, उनके पास सीरीया मे जो कि लगातार हमास को इरान की मदद पहोंचा रहा था एक नया महाज़ शिया सुन्नी के माध्यम से खोलने के अलावा और कोई रास्ता बचा नही था, जिसमे वो कामयाब भी हुआ है !

विदश निती के विश्लेषक इस तख़्ता पलट को फलस्तिन हमास के लिए बडा संकट मान रहे है! उनका कहना है आज जो लोग सिरीया मे शिया बशर अल-असद की सरकार के गिरने की ख़ुशिया मना रहे है, वे लोग इस बात को भुल रहे है ! फलस्तिनियो के लिए युध्द और रहात सामग्री बशर अल-असद सरकार के रहेते ही पहोंच रही थी ! आने वाले समय मे क्या होगा नही होगा आज ये कहेना बडा मुष्किल है ! 

 

 

 

 

 

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow