दमिश्क: जनाबे ज़ैनब (स.अ.) के रौज़े में हंगामा, शिया कमेटी की सुरक्षा बढ़ाने की मांग अनसुनी

Feb 6, 2025 - 15:53
Feb 6, 2025 - 16:02
 0  149
दमिश्क: जनाबे ज़ैनब (स.अ.) के रौज़े में हंगामा, शिया कमेटी की सुरक्षा बढ़ाने की मांग अनसुनी

दमिश्क, सीरिया - जनाबे ज़ैनब (स.अ.)  के रौज़े के पेश इमाम और शिया कमेटी के चेयरमैन अल्लामा अल ख़तिब आदम अल शेख़ ने हालिया घटना पर गंभीर चिंता व्यक्त की है। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने बताया कि 1 फरवरी 2025 को रात मे तीन लोग रौज़े में घुस आए और चिल्ला-पुकार करने लगे।

रौज़े की सुरक्षा में तैनात कर्मियों ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो मामला हाथापाई तक पहुंच गया। इस घटना के बाद शिया कमेटी के प्रतिनिधि जब प्रशासन से शिकायत लेकर पहुंचे तो प्रशासन ने इसे 'फिरकावाराना मामला' बताकर दखल देने से इनकार कर दिया।

शिया कमेटी द्वारा रौज़े की सुरक्षा बढ़ाने की मांग भी प्रशासन ने अनसुनी कर दी। स्थिति तब और गंभीर हो गई जब कमेटी के सदस्यों को रौज़े में प्रवेश से रोक दिया गया, जिसके चलते उन्हें ज़ोहर की नमाज़ मजबूरी में बाहर अदा करनी पड़ी। ज्ञात रहे की इस से पहेले भी जनाबे रुक़इय्या बिंतुल हुसैन जिन्हे जनाबे सकिना स.अ. भी कहा जाता है, के रौज़े के सामने के हिस्से को मस्जिद बनाने के लिए तोडे जाने की घटना भी घटी थी ! अल्लामा अल ख़तिब आदम अल शैख़ की !

  वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जिसके बाद धार्मिक समुदायों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है।

 

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow