इस्लाम की शिक्षा : उपजिविका चलाने के लिए नही, इन्सान बन ने के लिए इल्म हासिल करो :- मौलाना शाहेद प्रधान

Dec 30, 2024 - 16:18
Dec 30, 2024 - 17:06
 0  34
इस्लाम की शिक्षा : उपजिविका चलाने के लिए  नही, इन्सान बन ने के लिए इल्म हासिल करो :- मौलाना शाहेद प्रधान

छत्रपति संभाजीनगर :- मौलाना शाहेद प्रधान ने कहा कि, हमारे मावशरे ( समाज ) ने दुर्भाग्य से इल्म ( शिक्षा ) को उपजिविका चलाने से जोड दिया है ! इस्लाम की शिक्षा इसके विपरीत है, इस्लाम इन्सान बन ने के इल्म हासिल करने को कहेता है ! वे मदरसा मोहम्मदीया द्वारा जनाबे फ़ातेमा ज़हेरा स.अ. के जन्म दिन के अवसर पर अयोजित मदर्स डे एंव पुरस्कार वितरण समारोह मे बोल रहे थे ! कार्यक्रम के अध्यक्ष स्थान पर अंजुमन-ए- क़ादिमुल मासुमीन के पुर्व सेक्रेट्री हिमायत अली ज़ैदी मुख्य अतिथी के रूप मे पुणे से आये अब्बास घडिया, युशा सय्यद, समाज सेवी अज़हर पठान, साजेद पटेल आदी उपस्थित थे ! कार्यक्रम का सुत्र संचालन अली रज़ा आबेदी ने किया! कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मदरसे के शिक्षक वर्ग तथा संचालिका सारा आबेदी, ने विशेष परिश्रम लिए ! इस अवसर पर यावर मिर्ज़ा, वसी हैदर रिज़वी,

महेदी अली ज़ैदी, सादेक मिर्ज़ा, मोहम्मद अली ज़ैदी, मोहम्मद काशिफ, हसन आबेदी, अज़हर चिश्ती, काज़ीम अहेमद तथा बडी संख्या मे मदरसे के छात्र छात्राए उपस्थित थे !

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow