क्या आप को भी सर्दी ज़ुकाम है ? हां भाई हां...
( सिटी सारांश )छत्रपति संभाजीनगर महापालिका के 40 स्वास्थ्य केंद्रों पर रोजाना दो हजार से अधिक मरीज आ रहे हैं। इनमें सबसे अधिक मरीज सर्दी, खांसी और बुखार के हैं। कुछ केंद्रों पर सुबह लंबी कतारें लगती हैं। एक महीने में सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर आने वाले मरीजों की संख्या लगभग 30 हजार तक पहुंच गई है। शहर में महापालिका के पांच अस्पताल और 40 स्वास्थ्य केंद्र हैं। प्रत्येक स्वास्थ्य केंद्र पर पर्याप्त मात्रा में दवाइयां उपलब्ध कराई जा रही हैं और अधिकांश दवाइयां स्वास्थ्य केंद्र पर ही दी जाती हैं। 14 अगस्त को 40 स्वास्थ्य केंद्रों पर 2,186 मरीजों की पंजीकरण की गई। सबसे अधिक मरीज सिडको एन-7 और एन-11 के स्वास्थ्य केंद्रों पर देखे गए।
What's Your Reaction?