संदिग्ध वहानो के आवागमन पर रखे नज़र - विकास मीना

Oct 30, 2024 - 01:42
 0  12
संदिग्ध वहानो के आवागमन पर रखे नज़र  - विकास मीना

संदिग्ध वाहनों के आवागमन पर रखें नजर - ​​विकास मीना

छत्रपति संभाजीनगर, 29 (संवाद्दाता ):- नामांकन फॉर्म दाखिल करने की प्रक्रिया आज पूरी हो रही है। अब प्रत्याशियों का प्रचार कार्य भी तेज हो जायेगा. इसमें दिवाली जैसा त्योहार है. इसलिए जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं आचार संहिता प्रकोष्ठ के नोडल अधिकारी विकास मीना ने निजी एवं सार्वजनिक वाहनों के आवागमन एवं उनमें होने वाली संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने के निर्देश दिये हैं.

 

आचार संहिता कोषांग के नोडल पदाधिकारी विकास मीना ने आज कलेक्टर कार्यालय में आचार संहिता के क्रियान्वयन के क्रम में सभी निरीक्षण दलों की बैठक ली. बैठक का समापन दुर्दिष्य पद्धति से किया गया। अपर समाहर्ता डाॅ. इस मौके पर अरविंद लोखंडे मौजूद रहे. श्री। मीना ने निर्देश दिये कि आचार संहिता

 

कार्यान्वयन के संबंध में नियुक्त स्थिर सर्वेक्षण दल, मोबाइल दल और वीडियो निगरानी दल अपने कार्य की गुणवत्ता सुनिश्चित करें। इसके लिए सभी प्रकार के वाहनों की जांच पर विशेष ध्यान दिया जाए। एम्बुलेंस, बैंक वाहन जैसे वाहनों का उपयोग करके संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी जानी चाहिए। निजी परिवहन बसों, सार्वजनिक वाहनों पर भी नजर रखें। कुछ भी संदिग्ध पाए जाने पर कार्रवाई करते समय दस्तावेजी साक्ष्य सुरक्षित रखे जाएं। कार्य में गड़बड़ी करने वालों पर कार्रवाई करने में

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow