दैनिक सिटिज़न सारांश के कार्यकारी संपादक अली रज़ा आबेदी ने अल्पसंख्याक विकास आयुक्त मोईन ताशिलदार से भेट कर अल्पसंख्याक विषेश कर शिया समुदाय के विभिन्न मसलो पर चर्चा की

Oct 5, 2024 - 03:09
Oct 5, 2024 - 15:50
 0  74
दैनिक सिटिज़न सारांश  के कार्यकारी संपादक अली रज़ा आबेदी ने अल्पसंख्याक विकास आयुक्त मोईन ताशिलदार से भेट कर  अल्पसंख्याक विषेश कर  शिया समुदाय के विभिन्न मसलो पर चर्चा की

(  सिटी सारांश  ):- मायनॉरिटी मे भी मायक्रो मायनॉरिट मे आने वाला शिया समुदाय आज के समय मे शैक्षणिक, आर्थिक समाजिक समस्याओ से झुज रहा है! इन सारे विषयो पर अल्पसंख्याक विकास आयुक्त महाराष्ट्र  प्रदेश के नवनियुक्त आयुक्त मोईन ताशिलदार से दैनिक सिटिज़न सारांश  के कार्यकारी संपादक अली रज़ा आबेदी ने मुलाक़ात कर चर्चा की !

माननिय आयुक्त महोदय ने अल्पसंख्याक समुदाय के विकास को लेकर महाराष्ट्र प्रदेश सरकार की ओर से चलाई जा रही विभिन्न योजनाओ के संदर्भ मे विस्तृत जानकारी दी जिन मे विषेश कर विदेशो मे पढने के लिए जाने वाले छात्रो को चालीस लाख रुपए तक की आर्थिक सहायता, मेडिकल की पढाई के लिए सहाय्य,  महीलाओ के स्वंयम रोज़गार के लिए छोटे लोन, एंव प्रशिक्षण, मौलाना  आज़ाद आर्थिक  विकास महामंडल की अर्थ साहाय, उर्दु भाषा के  विकास के लिए  प्रयास आदी शामिल है ! इस अवसर पर नवनियुक्त आयुक्त ताशिलदार सहाब का अली रज़ा आबेदी ने पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया !

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow