पुलिस द्वारा वकीलों की जबरन गिरफ्तारी पर जिला वकील संघ का विरोध, मोर्चा निकाला गया
( छत्रपति संभाजीनगर ) संवाददाता :- सतारा पुलिस थाने के पुलिस निरिक्षक संग्राम शिवाजी ताठे द्वारा एडवोकेट सिध्दार्थ काशीनाथ बनसोडे तथा एडवोकेट किशोर उत्तमदास वैष्णव की जबरन गिरफ्तारी के विरोध मे छत्रपति संभाजीनगर जिला वकील संघ, ने मोर्चा निकाला और अपना तीखा विरोध दर्ज कराया। संघ ने इसे अधिवक्ताओं के संवैधानिक अधिकारों का उल्लंघन बताया और दोषी पुलिस अधिकारियों पर तुरंत कार्रवाई की मांग की।
संघ के अध्यक्ष एडवोकेट मिलिंद पाटील और सचिव एडवोकेट शिवराम चव्हाण ने प्रेस नोट जारी करते हुए कहा कि यह घटना न्याय प्रणाली के लिए गंभीर चिंता का विषय है। जिला वकील संघ ने इस कार्रवाई को अन्यायपूर्ण और असंवैधानिक करार दिया है।
संघ ने पुलिस आयुक्त से अपील की है कि गिरफ्तार किए गए वकीलों को तुरंत रिहा किया जाए और संबंधित पुलिसकर्मियों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाए। साथ ही, उन्होंने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगें पूरी नहीं हुईं, तो राज्य भर के वकील इस मामले में बड़े पैमाने पर आंदोलन करेंगे।
इस मोर्चे मे एडवोकेट शिवराम चव्हाण, एडवोकेट बबन पवार, एडवोकेट सुरेश गोले, एडवोकेट केशव जाधव सहित अन्य प्रमुख वकीलों ने भाग लिया। सभी ने एकमत होकर इस घटना की निंदा की और वकीलों के अधिकारों की रक्षा के लिए प्रतिबद्धता जताई !
---
What's Your Reaction?