दैनिक सिटिज़न सारांश एक्सक्लेज़िव रिपोर्ट...

(सारांश संवादाता) :- अंजुमन-ए-क़ादिमुल मासुमीन के एडमिनिस्ट्रेटर पद पर,श्रीमान एजाज़ काज़मी सहाब की नियुक्ति किये जाने की चौकाने वाली ख़बर के चलते शहेर के शिया समाज मे अश्चर्य और ख़ुशी का माहोल है!
अमेरिका के प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रम्प जिस तरह फैसले लेकर पुरी दुनिया को हैरत मे डाल रहे है! ठिक उसी तरह अंजुमन-ए-क़ादिमुल मासुमीन के प्रेसिडेंट एजाज़ ज़ैदी सहाब के इस हैरत अंगेज़ फैसले को लेकर शहेर का शिया समाज अश्चर्य चकित हुआ है!
दैनिक सिटिज़न सारांश को इस नियुक्ति की ख़बर जब लगी तब हमने भी इस ख़बर की जानकारी जुटाने का प्रयास किया और जो तथ्य सामने आए वो बडे ही चौकाने वाले थे! इस नियुक्ति की ख़बर अंजुमन-ए-क़ादिमुल मासुमीन के सदस्यो तक को नही थी! ज्ञात रहे कि वक्फ़ बोर्ड किसी संस्था जो बोर्ड मे रजिस्टर्ड है! उसके सदस्यो के अकार्यक्षम (नाकारा ) होने, भ्रष्टाचार मे लिप्त होने की शिकायतो के आधार पर एडमिनिस्ट्रेटर अथवा एडाॅक कमेटी नियुक्त करता है! एडमिनिस्ट्रेटर, या एडाॅक कमेटी नियुक्त करने का बोर्ड का मकसद ये होता है,जो शिकाएते मिली है उसकी जांच हो जाए ,इलेक्शन शांती और सुचारू रूपसे संपन्न कराया जा सके! एडमिनिस्ट्रेटर, या एडाॅक कमेटी जांच पडताल के बाद वोटर लिस्ट दुरूस्त कर इलेक्शन कराकर नई इलेक्टेड बाॅडी को कार्यभार सौंप देती है! एजाज़ काज़मी सहाब की इस नियुक्ति कब और क्यों की गई इस संबंध मे वक्फ़ बोर्ड को पता है या नही इसकी जानकारी हमे नही मिल सकी!
सुत्रो से मिली जानकारी के मुताबिक अंजुमन-ए-क़ादिमुल मासुमीन के जाॅइंट सेक्रेटरी श्रीमान परवेज़ जाफरी के अपने पद से इस्तिफा देने के बाद उन्हे इस्तिफा वापस लेने के लिए मनाने उनके घर पर मौलाना जनाब फिरदौस महेदी सहाब के नेतृत्व मे गए एक शिश्टमंडल द्वारा जाफरी सहाब को काफी मनो मुनव्वल करने के बाद भी जब वे नही माने तब एजाज़ ज़ैदी सहाब ने एजाज़ काज़मी सहाब को एडमिनिस्ट्रेटर पद की ज़िम्मेदारी सौंपी और सथ ही मे जल्द से जल्द वोटर लिस्ट दुरुस्त कर इलेक्शन कराने को कहा! इस मिटींग मे मौजुद हमारे सुत्रो ने अपना नाम ना छापने की शर्त पर बताया! बुड्डी लाईन रास्ते के रुंदीकरण ( FSI )के रुपयो को लेकर हुए विवाद के जांच की अंजुमन-ए-क़ादिमुल मासुमीन के वाइस प्रेसिडेंट श्रीमान अली रज़ा आबेदी की मांग को ठंडे बस्ते मे डाले जाने के बाद से उन्होने अंजुमन-ए-क़ादिमुल मासुमीन के करभार से दुरी बनाली थी! उनके बाद परवेज़ जाफ़री सहाब एक्टीव मेम्बर थे जो लिगल मैटर से लेकर फायनान्शियल मसलो को संभालते थे, असाहाय्य होकर एजाज़ ज़ैदी सहाब ने एडमिनिस्ट्रेटर नियुक्त करने का निर्णय लिया! इस मिटींग मे कौन कौन था इसकी जानकरी देते हुए सुत्रो ने बताया मिटींग मे प्रेसिडेंट एजाज़ ज़ैदी, मौलाना जनाब फ़िरदौस महेदी, एजाज़ काज़मी, इन्तेसार हुसैन ज़ैदी उर्फ छोटु भाई मौजुद थे! सुत्रो की माने तो जितने सदस्य वहां मौजुद थे उस से मिटींग का कोरम भी पुरा नही होता है! अब देखना ये है नवनियुक्त एडमिनिस्ट्रेटर एजाज़ काज़मी सहाब वोटर लिस्ट दुरूस्त कराकर इलेक्शन कब डिक्लेअर कराते है!
What's Your Reaction?






