अमेरिका इलेक्शन मे ट्रम्प का हिंदुत्व वाला कार्ड
( सारांश कटाक्ष ) :- डोनाल्ड ट्रम्प ने हाल ही में बांग्लादेश में हिंदुओं पर हुई हिंसा की निंदा करते हुए एक बयान दिया, जिसमें उनका अंदाज कुछ यूं था जैसे सुपरमैन अपने सूट के बटन खोलते हुए कह रहा हो, "चिंता मत करो, मैं हूं न!" ट्रम्प ने कमला हैरिस पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि वो इतनी व्यस्त हैं कि दुनियाभर के हिंदुओं के मुद्दों की अनदेखी कर रही हैं, मानो उनका कैलेंडर देखकर लगता हो, "हिंदुओं की सुरक्षा...अरे, अगले महीने देखते हैं।"
इसके बाद, ट्रम्प ने अपनी बात में थोड़ा और मसाला डालते हुए कहा, "अगर मैं फिर से राष्ट्रपति बना, तो मैं खुद अपना 'हिंदू रक्षक' वाला केप पहनकर निकल पड़ूंगा और दुनियाभर के हिंदुओं की सुरक्षा करूंगा।" ऐसा लगा मानो ट्रम्प ने भारत में छठे-सातवें दशक के फिल्मी हीरो का अवतार ले लिया हो, जो हर कमजोर की रक्षा करने के लिए तैयार रहता है, चाहे वो इंसान हो या फिर पूरे का पूरा धर्म!
ट्रम्प का ये बयान सुनते ही उनके समर्थक ऐसे खुश हुए जैसे मानो कोई नया मसालेदार डायलॉग मिला हो। वहीं, विरोधियों ने इसे मजाकिया अंदाज में लिया, ये सोचते हुए कि "देखो, ये तो चुनाव में नया स्टंट लेकर आ गए!"
What's Your Reaction?