छत्रपति संभाजीनगर में मरम्मत कार्य के चलते महीनेभर लोडशेडिंग !

Apr 25, 2025 - 00:18
Apr 25, 2025 - 00:26
 0  184
छत्रपति संभाजीनगर में मरम्मत कार्य के चलते महीनेभर  लोडशेडिंग !

महावितरण कंपनी द्वारा मानसून पूर्व देखभाल और मरम्मत कार्य किए जाने के कारण शहर के विभिन्न हिस्सों में बिजली आपूर्ति बाधित ( लोडशेडिंग  ) रहेगी। यह कार्य पूरे एक महीने तक चरणबद्ध तरीके से किया जाएगा, जिसके तहत संबंधित क्षेत्रों में प्रतिदिन सुबह के सत्र में 3 से 5 घंटे तक बिजली बंद की जाएगी। किस क्षेत्र  मे कब से कब तक बिजली आपुर्ति बंद रहेगी इस कि सुचना  महावितरण की ओर से समाचार माध्यमो द्वारा दी जाएगी 

वीज महावितरण विभाग ने जानकारी दी कि यह निर्णय मानसून से पहले आवश्यक रखरखाव और सुरक्षा उपायों के तहत लिया गया है। जिन क्षेत्रों में मरम्मत कार्य किया जाएगा, वहां उस समय बिजली की आपूर्ति अस्थायी रूप से बंद की जाएगी।

नागरिकों से अपील की गई है कि वे इस असुविधा को समझते हुए सहयोग करें और आवश्यक तैयारी पहले से कर लें।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow